IND vs SA : पहले टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार की 3 बड़ी वजहें, आखिरी सबसे अहम

IND vs SA : टीम इंडिया पहली बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद टी20 में अपने टोटल को डिफेंड नहीं कर पाया। भारत के सारे गेंदबाज रस्सी वैन डेर ड्यूसेन और डेविड मिलर के सामने फीके नज़र आए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की हार की ये रहीं तीन अहम वजह (IND vs SA)

1. रस्सी वैन डेर ड्यूसेन और डेविड मिलर की साझेदारी

images 4 4

एक समय जहां लग रहा था की भारतीय टीम ने मैच में अपनी पकड़ बना ली है। 211 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद टीम ने साउथ अफ्रीका के तीन विकेट मात्र 81 रन में चटका दिए थे। पर उसके बाद जो हुआ भारत उससे कभी उबर ही नहीं पाया।

डेविड मिलर और रस्सी वैन के बीच 63 गेंदों में 131 रन की नाबाद साझेदारी हुई। रस्सी वैन ने जहां 163 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए वहीं डेविड मिलर ने 206 की। इन दोनों ने भारत की टीम के हाथ से मैच छीन लिया।

2. श्रेयस अय्यर द्वारा वह ड्रॉप्ड कैच

16 वें ओवर में रस्सी वैन डेर ड्यूसेन जब मात्र 29 रन में बल्लेबाजी कर रहें थे तो श्रेयस अय्यर ने मिड विकेट पर एक बड़ा आसान सा कैच ड्रॉप किया।

एक तरह से ये ड्रॉप कैच भारत के लिए उसकी हार का कारण बना। क्योंकि रस्सी ने उसके बाद 15 गेंदों में 46 रन बनाए। उनकी इस ताबातोड़ बल्लेबाजी ने साउथ को भारत के खिलाफ जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका की टी 20 में ये सबसे सफल रन चेस रहीं।।

3. ऋषभ पंत की कप्तानी

images 8 4

ऐसा लगा कि ऋषभ अंतराष्ट्रीय स्तर पर अनुभवहीन होने के कारण अपने खिलाड़ियों का अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाए। सभी जानते है कि युजवेंद्र चहल विकेट टेकिंग गेंदबाज है।

ये जरूर हैं कि उनके ओवर में काफी रन गए फिर भी उनसे पूरे ओवर ने डलवा पाना ऋषभ की सबसे बड़ी चूक रहीं। अगर युजवेंद्र किसी भी तरह मिलर और रस्सी के बीच की ये साझदारी तोड़ देते तो मैच दुबारा भारत की पकड़ में आ सकता था।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: पहले टी20 मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड, इतिहास रचने से एक कदम रह गई दूर टीम इंडिया