साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के 2-1 से ODI सीरीज जीत के 3 बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम

Ind vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत ने तीन मैच की ओडीआई सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी। आखिरी मैच में तो साउथ अफ्रीका की टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।

भारत की इस सीरीज जीत के तीन बड़े कारण

1. मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी

इस सीरीज में सबसे खास रही मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी। मोहम्मद सिराज ने काफी किफायती गेंदबाजी की। पहले मैच में जहां मोहम्मद सिराज ने 6.13 की इकॉनमी से रन दिए। इस मैच में तो खेर भारत को हार का सामना करना पड़ा था पर सिराज की गेंदबाजी अच्छी रही।

वहीं दूसरे ओडीआई में तो सिराज ने न केवल 3 विकेट लिए। बल्कि केवल 3.80 की इकॉनमी से रन दिए। आज हुए आखिरी ओडीआई में भी सिराज ने 3.50 की इकॉनमी से रन दिए बल्कि 2 विकेट भी हासिल किए।

ओडीआई में भारत की सीरीज जीत का कारण सिराज की गेंदबाजी भी रही। उन्हे इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला।

2. श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी

श्रेयस अय्यर इस पूरी सीरीज में शानदार रहें। वैसे भी उनका रिकॉर्ड ओडीआई में काफी अच्छा रहा है। श्रेयस ने टॉप ऑर्डर के फेल होने के बावजूद भी टीम के मध्यक्रम को संभाले रखा और टीम को सीरीज जीत में मदद की। आखिरी ओडीआई में उन्होंने नाबाद 28 रन बनाए। वहीं दूसरे ओडीआई में उन्होंने नाबाद शतक लगाया। वहीं पहले मैच में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। श्रेयस का बल्लेबाजी में यह फॉर्म भी टीम की सीरीज जीत का कारण रहा।

3. शिखर धवन की कप्तानी

 भारत की इस सीरीज जीत का एक सबसे बड़ा कारण शिखर धवन की शानदार कप्तानी रही। शिखर ने काफी अच्छी गेंदबाजी में बदलाव किया। जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई। साथ ही शिखर धवन ने बल्लेबाजी क्रम में भी काफी अच्छा समीकरण बैठाया। जिसके चलते भारत की टीम आसानी से मैच में चेस कर पाई।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे वनडे में बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, शिखर धवन ने किया कमाल तो कुलदीप यादव ने रचा इतिहास