Team India ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा कर आगमी सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली हैं। Team India ने एक तरफा मैच में साउथ अफ्रीका को आसानी से हरा दिया। ये रहे Team India की इस जीत के तीन अहम कारण।
1. पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजी
Team India ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन टी 20I में भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर अच्छा रहा है। ऐसे में उम्मीद थी कि एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। पर साउथ अफ्रीका पहले ही गेंद से बैक फुट पर दिखी।
2.3 ओवर में साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इस दौरान अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। भारत की ये शानदार गेंदबाजी ने ही टीम की जीत की नींव रखी। साउथ अफ्रीका के 4 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
2. अक्षर पटेल और रविचंद्र अश्विन के ओवर
Crazy spell by Ravi Ashwin – conceded just 8 runs in 4 overs. High class stuff by Ash, just too good! pic.twitter.com/Dz9zz519u5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2022
यू तो अश्विन ने एक भी विकेट नहीं लिया और अक्षर पटेल ने केवल एक। पर उनके ओवर एकदम अहम रहे। साउथ अफ्रीका दुबारा अपनी पारी को संभालने की कोशिश कर रही थी। ऐसे समय में इन दोनो ने शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए चीजे और भी मुश्किल कर दी।
अश्विन ने अपने 4 ओवर में केवल 8 रन दिए। जबकि अक्षर ने 4 ओवर में 16 रन दे कर 1 विकेट लिया। इन दोनो के 8 ओवर Team India के लिए काफी अहम रहें। इनके 8 ओवर में केवल 24 रन भारत ने गवाएं।
3. के एल राहुल और सूर्यकुमार यादव की साझेदारी
What an innings from Suryakumar Yadav. When he came to bat India were 17/2 and then he scored 50* runs from 33 balls in low scoring run chase and very difficult pitch. Incredible innings.
Take a bow, Surya. pic.twitter.com/KRCRK6oiln
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 28, 2022
Team India ने बल्लेबाजी करते हुए केवल 17 रन पर 2 विकेट गवां दिए थे। ऐसे में मैच फसने की उम्मीद थी। पर ऐसे समय में के एल राहुल ने अपना विकेट बचाते हुए आराम से खेला। वहीं सूर्यकुमार यादव ने आक्रमक रुख अपनाया।
इन दोनो ने इसी अंदाज से अंत तक खेला और टीम को जीत दिलाई। के एल राहुल ने 91 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 151.52 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए। उनकी 93 की पारी की साझेदारी की बदौलत टीम को जीत मिली।