IND vs SA : टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज, 9 जून से पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज से पहले भारतीय टीम पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चोट के चलते केएल राहुल (KL Rahul) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टीम से बाहर हो गए हैं।
केएल राहुल की जगह पर बीसीसीआई ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का नया कप्तान बनाया है जबकि हार्दिक पांड्या को उप कप्तानी का दायित्व सौंपा है। लेकिन अपने स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी क्योंकि टीम इंडिया ने खेले अपने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
ऐसे में अब वह प्यारा T20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है।
साउथ अफ्रीका ने जीता टाॅस
South Africa have won the toss and elect to bowl first against #TeamIndia
Live – https://t.co/lJK64Efzvg #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/etrIPIa0Rv
— BCCI (@BCCI) June 9, 2022
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। बता दें, ऋषभ पंत का बतौर भारतीय कप्तान यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है और वह अपने पहले ही मैच में टॉस हार गए। पंत टी-20 में भारत के आठवें कप्तान हैं।
कागजों में मजबूत नजर आ रही है टीम इंडिया
आपको मालूम हो कि टीम इंडिया ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इंडिया और अफ्रीका के बीच अब तक कुल 15 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन 15 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत में 9 मुकाबले और साउथ अफ्रीका ने छह मुकाबले जीते हैं।
इन दोनों देशों के बीच कोई भी मुकाबला टाई और रद्द नहीं हुआ है। आंकड़ों के लिहाज से टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ती दिखाई पड़ रही है, लेकिन विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के टीम में ना होने से भारतीय टीम संकट में भी मालूम पड़ रही है।
अब तक छह T20 इंटरनेशनल सीरीज में आमने-सामने हो चुकी है अफ्रीका-इंडिया
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक छह बार टी20 सीरीज का आयोजन किया गया। इन 6 सीरीजों में एक माह से लेकर 3 मुकाबलों की सीरीज का मिल रही है। टीम इंडिया ने साल 2006-07, 2010-11 और 2017-18 में साउथ अफ्रीका को धूल चटाई है।
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम के 2011-12 और 2015- 16 मी टीम इंडिया को मात दी थी।हालांकि दोनों देशों के बीच साल 2019 -20 में खेली गई T20 सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी। इसके बाद अबदोनों देशों के बीच पहली बार पांच T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।
इस मामले में टीम इंडिया से आगे है दक्षिण अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम टीम इंडिया के खिलाफ टी20 में अब तक 2 बार से अधिक 200 + का स्कोर खड़ा किया है।30 मार्च 2012 को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली बार जोहानेसबर्ग में 4 विकेट गंवाकर 219 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।
इसके बाद दूसरी बार 2 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने 3 विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 200 रन टांगे थे। दूसरी तरफ टीम इंडिया ने महज एक बार ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 फरवरी 2018 को 200 प्लस का स्कोर बनाया था। इस मुकाबले में भारत ने 5 विकेट खोकर कुल 203 रन बनाए थे।
IND vs SA T20: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
1ST T20I.India XI: R Gaikwad, Ishan Kishan, S Iyer, R Pant (c/wk), H Pandya, D Karthik, A Patel, H Patel, B Kumar, Y Chahal, A Khan. https://t.co/lJK64Efzvg #INDvSA @Paytm
— BCCI (@BCCI) June 9, 2022
भारत: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया।