IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता टाॅस, टीम में हुए 2 बड़े बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीराज का चौथा मुकाबला आज, 17 जून को खेला जा रहा है। इस सीरीज में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें दक्षिण अफ्रीका की टीम दो मुकाबले जीतकर भारत से 2-1 से आगे है।

वहीं, Team India सिर्फ एक मैच अपने नाम कर पाई। ऐसे में दोनों टीमों को सीरीज जीतने के लिए इस मुकाबले को अपने नाम करना होगा, हालांकि दक्षिण अफ़्रीका के पास सीरीज जीतने के लिए इस मुकाबले के अलावा भी एक और मौका होगा। लेकिन Team India के लिए मुकाबला बिल्कुल ‘करो या मरो जैसा’ है। मुकाबला गंवाते ही T20 सीरीज भारतीय टीम के हाथों से फिसल जाएगी।

साउथ अफ्रीका ने जीता टाॅस

IND vs SA

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो आज साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। सीरीज में टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम 2-1 से आगे है।

राजकोट में खेला जा रहा आज का मुकाबला

IND vs SA

आपको बता दें, Team India और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से होगी, जबकि टॉस 6:30 बजे हो चुका है।

बात करें अगर मैच के लाइव टेलीकास्ट की तो मैच का सजीव प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क के विभिन्न चैनल पर किया जाएगा। दूसरी तरफ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:

टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डुसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, मार्को येनसेन, लुंगी नगिडी, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्खिया

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:

ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं पहुंचे रोहित शर्मा, जानिए वजह