IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज, 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका के टीम में तीन बदलाव हुआ। वहीं भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
🚨 Toss Update 🚨
South Africa have elected to bowl against #TeamIndia in the fifth & final T20I of the series.
Follow the match ▶️ https://t.co/uAE094Srh7 #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/XjlFe4GMdo
— BCCI (@BCCI) June 19, 2022
बता दें, इस वक्त पांच टी20 मैचों की सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबर है। ऐसे में आज, जो भी टीम मैच जीतेगी। सीरीज भी उसी के नाम हो जाएगी। पहला दो टी-20 हारने के बाद ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने शानदार वापसी की और लगातार दो मैच जीते।
राजकोट में खेले गए पिछले मैच में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, वहींं गेंद से आवेश खान, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल नें कमाल दिखाया और मेजबान टीम 82 रनों से मैच जीत गई।
साउथ अफ्रीका ने लगातार 5वीं बार टॉस
5TH T20I. India XI: I Kishan, R Gaikwad, S Iyer, R Pant (c/wk), H Pandya, D Karthik, A Patel, H Patel, B Kumar, A Khan, Y Chahal. https://t.co/NtR62APKMZ #INDvSA @Paytm
— BCCI (@BCCI) June 19, 2022
आपको बता दें, साउथ अफ्रीका ने लगातार 5वीं बार टॉस जीता है और टीम इंडिया के खइलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम में तीन बदलाव हुआ है। मेजबान टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टेंबा बावुमा चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। केशव महाराज प्रोटियाज टीम की कामन संभाल रहे हैं।
टीम इंडिया के हैं हौसले बुलंद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 19 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से 11 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। जबकि आठ मुकाबले साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने नाम किए हैं।
हालांकि टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई सीरीज नहीं जीत सकी है। भारत के पास आज का मुकाबला जीतकर सीरीज जीतने का पूरा मौका रहेगा।
इन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार
पांचवी 20 मुकाबलों की सीरीज के चौथे मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के अलावा इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और हर्शल पटेल (Harshal Patel) पर सभी की निगाहें रहेंगी।
एक तरफ जहां दिनेश कार्तिक ने चौथी टी-20 मुकाबले में 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। तो वही, भुवनेश्वर कुमार और हर्शल पटेल ने गेंदबाजी में कमाल किया था। अगर ये खिलाड़ी आज के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम मेहमान टीम को पटखनी देने में सफल रहेगी।
🚨 Here are the #TeamIndia‘s & South Africa’s Playing XIs 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/uAE094Srh7 #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/qVbSg74sWD
— BCCI (@BCCI) June 19, 2022
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 – ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।
ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया।