एक हफ्ते के लिए टल सकता है टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीकी दौरा, जानिए वजह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से सीरीज का अंतिम और दूसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाना है। इसी बीच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से तीन टेस्ट तीन वनडे और 4 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। साउथ अफ्रीका के इस दौरे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कोविड-19 के नए वेरिएंट की पुष्टि सबसे पहले साउथ अफ्रीका में ही हुई थी।

ऐसे में वहां पर कोविड-19 में काफी वृद्धि देखी जा रही है। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से दौरे को लेकर सोच-विचार करने के लिए कुछ दिनों की रियायत मांगी है। इसको लेकर बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि साउथ अफ्रीका की यह दौरा 1 हफ्ते के लिए टल सकता है।

दौरे को लेकर पुनर्विचार के लिए है काफी समय

bcci presi...

दूसरी तरफ मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई इस दौरे के लिए पहले ही हामी भर चुकी है। ऐसे में उसके लिए इस दौरे को रद्द करना मुश्किल होगा। मगर बीसीसीआई अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकता है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के केस बढ़ती ही जा रहें हैं।

आपको बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिनों पहले की जानकारी देते हुए बताया था कि जिस तरीके की स्थिति अभी है। उसको देखते हुए भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा निश्चित समय पर करेगी। हमारे पास किसी भी नतीजे पर पहुंचने के लिए अभी पर्याप्त समय है।

9 को उड़ान भरेगी टीम इंडिया

test teem india

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की विदेश मंत्री ने भारत के इस दौरे को पूरी तरीके से जैव सुरक्षित बताया है। वहीं मौजूदा दौर में भारत एक की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर चार अनधिकृत टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। जबकि सीनियर टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के बाद 9 दिसंबर को भारत से दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी।

दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर भारतीय टीम 17 दिसंबर को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम को इस दौरे पर 3 टेस्ट मुकाबले 3 वनडे मुकाबले और इनके अलावा 4 t20 इंटरनेशनल मैच भी खेलने हैं। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होनी है। 17 दिसंबर को पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा।