BCCI के कहने के बावजूद क्यों नहीं टीम में शामिल हुए विराट कोहली, सामने आयी वजह

विराट कोहली से वनडे टीम की कमान लेने के बाद बीसीसीआई ने अब सभी खिलाड़ियों को मुंबई में इकट्ठा होने को कहा था ऐसे में विराट कोहली नहीं दिखे हैं। माना यह जा रहा है कि वनडे फॉर्मेट की कप्तानी लेने के बाद विराट कोहली बीसीसीआई से नाराज चल रहे हैं।

बीसीसीआई ने पहले रोहित शर्मा को T20 और अब विराट कोहली की जगह वनडे कप्तान नियुक्त कर दिया है।विराट कोहली साल 2023 के वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम की कमान संभालने के इच्छुक थे मगर बीसीसीआई ने उनके इस फैसले को नजरअंदाज करते हुए कमान रोहित शर्मा को सौंप दी थी। विराट की नाराजगी को लेकर अब पूरा मामला स्पष्ट होता दिख रहा है।

यह खिलाड़ी भी क्वारंटाइन में थे शामिल

virat kohli mumbai test..1

इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के मुताबिक, विराट इस समय होम क्वारंटाइन में हैं, इसलिए वह मंगलवार को टीम इंडिया से जुड़ेंगे। विराट, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई से होम क्वारंटाइन का अनुरोध किया है, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी।” आपको जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और जयंत यादव समेत अन्य सभी प्लेयर क्वारंटाइन में शामिल हुए थे।

कोच राहुल द्रविड़ के लिए काफी खास होने वाला है यह दौरा

rahul dravid cap

दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से होनी है।गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी। ऐसे में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए साउथ अफ्रीका दौरा काफी खास होने वाला है।

टीम इंडिया 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगी जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से और तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 11 जनवरी से खेला जाना है।

टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मुकाबले भी खेले जाने हैं। भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में बीते दिनों न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 1-0 से तगड़ी मात दी थी। इस टेस्ट सीरीज के साथ टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हो गई है।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने चुनी साल 2021 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, विराट कोहली को नहीं दी जगह, देखें लिस्ट