IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज यानी कि 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होनी है। पहले टेस्ट मुकाबले में भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला सुपर स्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है।
The two Captains pose with the silverware ahead of the 1st Test.#SAvIND #TeamIndia pic.twitter.com/VN39194u5u
— BCCI (@BCCI) December 26, 2021
यह संभालेंगे अंपायरिंग का जिम्मा
पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान मराइस इरासमस और अंड्रियन होल्डस्टॉक अंपायरिंग करते नजर आएंगे। जबकि थर्ड अंपायर की भूमिका अलाउद्दीन पालेकर संभालेंगे। वही इस मुकाबले के लिए एंडी पायकाट मैच रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे।
दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इतिहास रचने का मौका
टीम इंडिया अभी तक दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में अगर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में मात देने में सफल होती है तो। विराट कोहली के साथ साथ टीम इंडिया के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि बीसीसीआई ने विराट कोहली द्वारा t20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी जाने के बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया है
ऐसे में विराट कोहली के पास अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी ही बची है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में मात देने में सफलता हासिल करती है तो ऐसा पहली बार होगा कि दक्षिण अफ्रीका भारत से घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखेगा।
अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है टीम इंडिया
गौरतलब है कि इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने अंतिम टेस्ट सीरीज साल 2018 में खेली थी। जहां पर उसे 21 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अगर इस बार भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका टीम में क्विंटन डी कॉक और एनरिक नोकिया के नहीं होने का फायदा मिल सकता है।
भारतीय टीम इन दोनों बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। जबकि उसने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुल 7 टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिनमें 6 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही है।
सेंचुरियन में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
Captain @imVkohli wins the toss and #TeamIndia will bat first.
A look at our Playing XI for the 1st Test.#SAvIND pic.twitter.com/DDACnaXiK8
— BCCI (@BCCI) December 26, 2021
भारत : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्रचंद्र अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्क्रम, कीगन पीटरसन, रासी वन डर डसेन, तेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मूल्डर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा और लूंगी एनगीडी।