IND vs SA: दूसरे T20 में ऋषभ पंत कर सकते हैं इन खिलाड़ियों की छुट्टी, देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत दौरे पर पांच T20 मुकाबला की सीरीज का पहला मुकाबला खेलते हुए Team India को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, जिसके चलते Team India सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है। हालांकि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरे टी-20 मुकाबले से जबरदस्त कमबैक करने की फिराक में होगी।

लेकिन अगर Team India को दूसरा T20 मुकाबला जीतना है तो उसे हर हाल में अपनी अंतिम ग्यारह में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने होंगे। ऐसे में आइए देखते हैं कि भारतीय टीम दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान ऋषभ पंत किन -11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है।

सलामी जोड़ी (ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़)

ishanritu

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में Team India के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) ने शानदार बल्लेबाजी की थी।

ईशान किशन ने 48 गेंदों पर क्षेत्र रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ऐसे में दूसरे टी-20 मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन की ही जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरेगी इस बात की पूरी संभावना है।

मध्यक्रम को मजबूती देंगे ये खिलाड़ी

Rishabh Pant

दूसरे टी-20 मुकाबले में नंबर 3 पर एक बार फिर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आजमाया जाना नजर आ रहा है। उन्होंने पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 36 रनों का योगदान दिया था। जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उनके बाद उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) बैटिंग के लिए क्रीज पर आ सकते हैं।

पहले मुकाबले अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया गया था लेकिन इस मुकाबले में उनकी जगह पर नंबर 7 पर दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) को खिलाया जा सकता है। हुड्डा विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ जरूरत पड़ने पर टीम के लिए गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

निचलेक्रम का दारोमदार होगा इनके कंधों पर

chahal t20

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई का जिम्मा यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) संभालते नजर आएंगे।

दूसरी तरफ तेज गेंदबाजी का प्रभार भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल के कंधों पर होगा। दूसरी तरफ आवेश खान के स्थान पर उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की चर्चा चल रही है।

दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन :

Team India

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम का फायदा, जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान, जानिए कोहली-रोहित का हाल