विराट कोहली को टीम इंडिया देना चाहेगी जन्मदिन पर जीत का तोहफा, आज होगा स्कॉटलैंड से भिड़ंत

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया को आखिरकार पहली जीत नसीब हो गई है। टूर्नामेंट में पहली जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

अगर टीम इंडिया आज स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूती मिलने के साथ ही आज 5 नवंबर को कप्तान विराट कोहली आज अपना 33 वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे ऐसे में टीम उन्हें बड़ी जीत तोहफे में देना चाहेगी।

स्कॉटलैंड भी दे सकती है टीम इंडिया को टक्कर

28oc scotland

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया को 5 नवंबर को होने वाले मुकाबले में अपनी पिछले परफॉर्म को दोहराने की जरूरत होगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में शेष बचे अपने दोनों मुकाबलों में कोई भी गलती करने से बचना चाहेगी। उधर ग्रुप चरण से सुपर -12 तक का सफर तय करने वाली स्कॉटलैंड और नामीबिया टीमें अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करेंगी।

ये भी पढ़े- भारतीय टीम में नजर आ रहा दो गुट, एक विराट कोहली के साथ हैं तो दूसरा उनके खिलाफ: शोएब अख्तर

अंक तालिका में चौथे स्थान पर भारत

images 2021 11 04T112531.135 1

अगर अंक तालिका की बात करें तो T-20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली टीम इंडिया मौजूदा समय में ग्रुप -2में तीन मुकाबलों में एक जीत के साथ चौथे स्थान पर है। जबकि पहले स्थान पर 4 जीतों के साथ पाकिस्तान मौजूद है। दूसरी तरफ अपने आगामी मैच में आमने सामने होने वाले न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के 4-4 अंक हैं।

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से खेलेगी। जिससे कि उसका नेट रनरेट सुधर सके। दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने के बावजूद भी टीम इंडिया को अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के निर्णय पर निर्भर रहना पड़ेगा। क्योंकि, अगर न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2021: स्काटलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI, देखें लिस्ट

लय रखना चाहेगी टीम इंडिया

ROHIT SHARMA

टीम इंडिया के खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले पूरी तरह लय में नजर आ रहे थे भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई इस मुकाबले में टॉस हार कर पहले बैटिंग की और अपनी ओपनर की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन बनाए। भारत की तरफ से उप कप्तान रोहित शर्मा (47 गेंदों में 74 रन), केएल राहुल (48 गेंदों में 69 रन), हार्दिक पंड्या (13 गेंदों पर नाबाद 35) और ऋषभ पंत (13 गेंदों पर नाबाद 27) रन बनाए थे।

टीम इंडिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 144 रन ही बना सकी थी। इस दौरान अफगान टीम ने 7 विकेट भी खोये थे।