IND vs SL: दूसरे दिन का खेल खत्म; श्रीलंका के 4 विकेट गिरे, भारत के पास 466 रन की बढ़त

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका की टीम ने भारत द्वारा पारी घोषित किए जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आने पर 43 ओवर खेलकर 108/4 का स्कोर बनाया है। हालांकि, श्रीलंका की टीम अभी भी भारत से 466 रन पीछे है।

Sri Lanka के लिए दूसरे दिन पारी की शुरुआत करने आए दिमुथ करुणारत्ने (dimuth karunaratne) ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 28 रन और लाहिरू थिरिमाने (Lahiru thirimanne) ने 17 रन बनाए। जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने 39 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया।

जबकि भारत के लिए दूसरे दिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 1 विकेट, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 1 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट हासिल किया।

कप्तान Rohit Sharma ने घोषित कर दी पारी, 175 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे रविंद्र जडेजा

कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले से टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले दिन 45 रन कि अपनी इनिंग से आगे खेलकर आज श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 175 रन (228 गेंद,17 चौके, 3 छक्के) बनाकर पवेलियन लौटे हैं।

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस मुकाबले में अपना दोहरा शतक भी पूरा कर सकते थे, मगर कप्तान रोहित शर्मा ने 574 रन पर 8 विकेट गंवाने के बाद चायकाल से पहले ही पारी घोषित कर दी। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

अगर रोहित शर्मा पारी घोषित नहीं करते तो हो सकता था कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे जल्दी भी अपना दोहरा शतक पूरा कर लेते।

Sri Lanka के शुरुआती 4 बल्लेबाज ‘LBW’ आउट होकर लौटे पवेलियन

IND VS SL 2 DAY

भारत द्वारा 574 रन पर 8 विकेट गंवाने के बाद पारी घोषित करने पर मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका की टीम ने अपने शुरुआती चारों विकेट LBW के रूप में गंवाए। सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (dimuth karunaratne) को रवींद्र जडेजा ने LBW आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।

लाहिरू थिरिमाने (Lahiru thirimanne) को आर अश्विन ने LBW आउट किया। एंजेलो मैथ्यूज को जसप्रीत बुमराह ने पगबाधा करके पवेलियन की ओर भेजा जबकि धनंजय डे सिल्वा को भी आर अश्विन ने 1 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।

Virat को साथी खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने विराट कोहली के टेस्ट कैरियर का 100 वान टेस्ट मैच यादगार बनाने के लिए कुछ अनोखा किया। टीम इंडिया जब अपनी पारी समाप्त करने के बाद मैदान पर फील्डिंग करने उतरी तब उसी दौरान टीम के साथी खिलाड़ियों ने विराट कोहली(Virat Kohli) को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Sri Lanka के इन गेंदबाजों को मिली पहली पारी में सफलता

श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक 2-2 विकेट सुरंगा लकमल(suranga lakmal), विश्वा फर्नांडो (Vishwa Fernando) और लसिथ एंबुलदेनिया ( lasit embuldeniya) ने लिए। जबकि धनंजय डे सिल्वा और लाहिरू कुमारा को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- IND Vs SL: विराट कोहली हुए क्लीन बोल्ड, तो रोहित शर्मा ने पकड़ लिया अपना सिर, देखें वायरल हुआ वीडियो