हार्दिक पांड्या: आज भारत और श्रीलंका के बीच एमसीए स्टेडियम, पुणे में हुए दूसरे टी20I में श्रीलंका की टीम ने 16 रन से मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 206 रन लगाए। इसमें उनके कैप्टन दासुन शनाका और कुसाल मेंडिस के तेज अर्धशतक शामिल थे। जवाब ने भारत की टीम केवल 190 रन बना पाई।
हार्दिक पांड्या की ये गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी ने 6 ओवर में लुटाए 90 रन
पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका को एक बेहद अच्छी शुरुआत मिली। शिवम मावी और अर्शदीप को दोनों ओपनर्स ने जमकर रन मारे। जिसके चलते श्रीलंका की टीम महज 8 ओवर में 80 रन पर पहुंच गई।
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल ने रन रेट कम कर और कुछ विकेट ले टीम की वापसी करवाई। भारतीय स्पिनर ने 8 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए। पर यहां कैप्टन हार्दिक की एक गलती टीम पर भारी पड़ गई।
ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस ने कर दी छुट्टी तो पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ चली बड़ी चाल, अब टीम इंडिया में हुई इस धाकड़ की एंट्री
देखा गया कि स्पिनर ज्यादा कारगर साबित हो रहे है पर हार्दिक ने फिर भी शिवम मावी और अर्शदीप को गेंद थमा दी। जबकि टीम के पास दीपक हुड्डा का विकल्प मौजूद था। हार्दिक को उनको गेंद थामने की जरूरत थी। अगर हार्दिक ऐसा करते तो शायद भारतीय टीम श्रीलंका को 170 के अंदर रोक सकती थीं।
पर हार्दिक ने ने तो दीपक को गेंद थमाई और न ही अपने बचे हुए दो ओवर किए। अर्शदीप सिंह और शिवम मावी ने मिला कर 6 ओवर में 90 रन दिए। ये 6 ओवर भारतीय टीम को बहुत भारी पड़े और वह शुरू से ही दबाव में नज़र आई।
भारत की खराब शुरुआत के बाद, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने करवाई थी वापसी
जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारत की शुरुआत एकदम खराब रही। टीम ने महज 57 रन पर 5 विकेट गवां दिए। भारत पहले ही गेंद से तेज रन बनाने के चक्कर में विकेट खोती रहीं।
जिसके बाद अक्षर पटेल और सूर्यकुमार के बीच धमाकेदार साझेदारी हुई। ऐसा लगा कि अब ये दिनों टीम को मैच जीता देंगे पर ऐसा नहीं हो पाया। अक्षर ने 20 गेंद पर अर्धशतक बनाया वहीं सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद पर।
इन दोनों के बीच 40 गेंद पर 101 रन की साझेदारी हुई। पर सूर्या का विकेट गिरते ही भारत एक बार फिर बैकफुट पर आ गई। बाद ने शिवम मावी ने भी कुछ अच्छी शॉट्स लगाई। अक्षर ने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए। वहीं शिवम ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए। पर ये दोनों भी तीन को जीत नहुंदीला पाए और टीम टोटल से 16 रन पीछे रह गई।
ये भी पढ़ें- 147 के स्ट्राइक से मचाता गदर, सहवाग भी कर चुके जमकर तारीफ, अब टीम इंडिया में हुई इस धाकड़ की एंट्री