IND vs SL: शुभमन गिल ने ठोका शतक, फिर विराट कोहली ने मचाया कहर, आखिरी वनडे में भारत को मिली 317 रनों से जीत

IND vs SL: तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

इस दौरान टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बना डाले। जवाब में आयी श्रीलंका महज 73 रन बना डाली और इस तरह टीम इंडिया 317 रन के बड़े अतंर से जीत हासिल कर ली।

शुभमन गिल ने ठोका सेंचुरी

भारत की तरफ से शुरूआत शानदार रही और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 116 रन की शानदार पारी खेल डाली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके 2 छक्के जड़े। शुभमन गिल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 42 रन की पारी खेली।

150 के स्ट्राइक से विराट कोहली ने जड़ा 166 रन

शुभमन गिल के अलावा जिस बल्लेबाज ने भारतीय टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो कप्तान विराट कोहली रहें। विराट कोहली ने 110 गेंद का सामना करते हुए 150 के तूफानी स्ट्राइक से 166 रन ठोक दिया। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 13 चौके और 8 छक्के निकले। विराट कोहली के इस तूफानी पारी से स्टेडियम में मौजूद सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें- मैच से पहले हेलीकॉप्टर से बांग्लादेश पहुंचे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान, फिर भी अपनी टीम को नहीं जिता सके

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल 7 रन और सूर्यकुमार यादव ने 4 रन की पारी खेली।

श्रीलंका के बल्लेबाजों का दिखा निराशाजनक प्रदर्शन

391 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक देखने को मिला। श्रीलंका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 20 का अंक तक नहीं छू सका। श्रीलंका की पूरी टीम 73 रन बना पायी और इस तरह टीम इंडिया 317 रन के बड़े अतंर से जीत हासिल कर ली।

मोहम्मद सिराज ने गेंद से मचाया कहर

भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद शमी 2 विकेट झटके। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 1 विकेट झटके।

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की ये रही प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

तीसरे वनडे के लिए श्रीलंका की ये रही प्लेइंग 11:

अविष्का फर्नांडो, नुवानिडू फर्नांडो, कुसल मेंडिस (wk), एशेन बंडारा, चरित असलंका, दसुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह, समझ से परे सिलेक्टर्स का ये फैसला