IND vs SL: भारत-श्रीलंका (Team India vs Sri Lanka) के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक दोनों टीमें एक एक मुकाबला अपने नाम कर चुकी हैं। ऐसी स्थिति में तीसरे टी-20 मुकाबले का रोल महत्वपूर्ण हो गया है।
जो भी टीम आज खेले जाने वाले मुकाबले में जीत हासिल करेगी सीरीज उसके नाम पर होगी। टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने अब तक कोई t20 सीरीज नहीं गंवाई है। ऐसे में भारतीय टीम का t20 सीरीज पर कब्जा करने का सपना पूरा हो सकता।
भारत-श्रीलंका के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले के दिन कैसा रहेगा मौसम?
भारत-श्रीलंका के बीच राजकोट में खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले में 7 जनवरी के दिन मौसम ठीक ठाक रहने की उम्मीद जताई जा रही है। मुकाबले के दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है।
दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मुकाबले के दिन बारिश की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है ऐसे में क्रिकेट फैंस मुकाबले का लुत्फ भरपूर मजे के साथ उठा सकते हैं। इस मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 4 t20 मुकाबले खेले हैं जिनमें 3 में उसे जीत मिली है जबकि एक में हार का मुंह देखना पड़ा है।
ये भी पढ़ें :डेब्यू मुकाबले में चमके यूपी के शिवम मावी, 6 साल किया इतंजार, अब गेंद से मचाया गदर
एक दूसरे के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड
भारत-श्रीलंका के बीच अब तक कुल 28 t20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें 18 मुकाबले भारत ने अपने नाम किए हैं, वहीं श्रीलंका की टीम भी 9 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल रही है। इंडिया ने इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात मुकाबले अपने नाम की है दूसरी तरफ लंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 मुकाबले जीते हैं।
भारत में श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ श्रीलंका के टीम टारगेट चेज करते हुए सात मुकाबले जीतने में कामयाब रही है।
ये भी पढ़ें :IND vs SL: 254 के स्ट्राइक से दासुन शनाका ने बल्ले से मचाया कहर, श्रीलंका ने भारत को दिया 207 रन का टारगेट
इनको मिल सकता है राजकोट की पिच पर फायदा
तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान राजकोट की पिच बल्लेबाजों को फायदा पहुंचा सकती है। विकेट सपाट है ऐसे में गेंदबाजों को विकेट निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। दूसरी तरफ मैदान छोटा है ऐसे में बल्लेबाज जमकर चौकों छक्कों की बरसात कर सकते हैं।
इस मैदान में पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले को हटा दिया जाए तो बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं। पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैदान पर t20 फॉर्मेट की क्रिकेट के एक मुकाबले में 87 रनों पर लुढ़क गई थी।
ये भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का आया बड़ा बयान