टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा अंतिम टेस्ट (डे- नाइट) मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। डे -नाइट टेस्ट मुकाबले के पहले दिन बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई। ऐसे में पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे।
मगर फिर भी इस मुश्किल पिच पर भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों का सामना करके 10 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 92 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस बड़ी पारी की बदौलत भारतीय टीम 252 रनों के स्कोर को छूने में कामयाब रही।
हालांकि, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 8 रनों से अपना शतक पूरा करने से पीछे रह गए मगर उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जो सभी क्रिकेट फैंस को लुभा रही है।
शतक से चूकने के बाद Shreyas Iyer ने कहीं दिल की बात
Shreyas Iyer ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा,”जब मैं अंदर बैठा था तो हर ओवर में ड्रामा हो रहा था और रोमांच तेजी से बढ़ रहा था। मैं गेंद को डिफेंस करते हुए आउट नहीं होना चाहता था क्योंकि रन बनाने के बजाय इस तरह से आउट होने की संभावना अधिक होती है।
मैं पॉजिटिव होकर मैदान पर उतरा था। जब बाएं हाथ का स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था, तब कोई मिड-विकेट नहीं था और मेरा प्लान था कि मैं आगे बढ़कर एक रन देखूं क्योंकि मिड-ऑफ भी पीछे था। यहां तक कि अगर मैं गेंद को अगर जोर से भी मारता तो वह सुरक्षित स्थान पर गिरती।”
शतक न पूरा होने का कोई मलाल नहीं है
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जब उनके दूसरे टेस्ट शतक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मेरे दिमाग में शतक नहीं था, एक बार जब मैं 80 के पार पहुंचा, तो जस्सी (बुमराह) वास्तव में अच्छी तरह से गेंद को डिफेंस कर रहा था और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे 5वीं-6वीं गेंद पर सिंगल लेना है। यह खेल का हिस्सा है। आज मेरा दिन नहीं था और मुझे कोई पछतावा नहीं है। जब गेंद नई थी तो वह स्विंग कर रही थी। हमने ड्रेसिंग रूम में चर्चा की कि तेज गेंदबाज बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं और हमने यही देखा।”
That’s STUMPS on Day 1 of the 2nd Test.
Sri Lanka 86/6, trail #TeamIndia (252) by 166 runs.
Scorecard – https://t.co/t74OLq7xoO #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/Xehkffunwn
— BCCI (@BCCI) March 12, 2022
गौरतलब है कि बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे एवं अंतिम टेस्ट(डे- नाइट) मुकाबले के पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे। इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 252 रन लगाई जबकि श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं।