IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद Rohit Sharma ने इन तीन खिलाड़ियों की जमकर सराहना

मेजबान ने श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से बुरी तरह से रौंद दिया है। भारतीय टीम का घर में शानदार प्रदर्शन जारी है। बीते 10 सालों में टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर केवल 2 टेस्ट मैच ही हारे हैं।

विपक्षी टीमों को भारत की सरजमीं पर जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है। श्रीलंका के खिलाफ भारत में बहाली और बेंगलुरु टेस्ट मुकाबले 3-3 दिन के भीतर जीतकर अपना लोहा मनवाया है।

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने की इन 3 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

rohit test toss

पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा Rohit Sharma की अगुवाई में भारत को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2-0 की अप्रत्याशित जीत हासिल हुई है। टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने गजब का प्रदर्शन किया है।

कप्तान Rohit Sharma ने इन खिलाड़ियों की खूब सराहना की है। कप्तान रोहित शर्मा से जब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की परफारमेंस पर पूछा गया तो उन्होंने कहा,”हमने उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में विकसित होते देखा है वह लगातार बेहतर होता दिख रहे हैं।”

Shreyas को पता है कैसे भरनी है रहाणे और पुजारा की जगह

sreyash vs sl testRohit Sharma ने आगे कहा, “वह हमारी बल्लेबाजी को मजबूत करते हैं और एक पूर्ण पैकेज हैं उनकी फील्डिंग और गेंदबाजी के साथ टीम को बहुत कुछ मिल रहा है।”

श्रेयस अय्यर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,”श्रेयस अय्यर अपनी की टी- 20 की फॉर्म को ही टेस्ट में लेकर उतरे उस सीरीज में वह एक बार भी आउट नहीं हुए थे। उन्हें पता है कि पुजारा और रहाणे जैसे बड़े खिलाड़ियों की जगह भरनी है और वैसे शानदार तरीके से कर रहे हैं।”

“प्लेयर ऑफ द सीरीज” बने Rishabh pant की शान में Rohit Sharma ने पढ़ें कसीदे

rishabh test vs

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता है।

अब उन पर टीम के कप्तान Rohit Sharma ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वह लगातार क्रिकेट में खुद को बेहतर करते जा रहे हैं पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज काफी मुश्किल थी लेकिन अब लग रहा है कि उनका कॉन्फिडेंस वापस लौट रहा है।”

jadeza batआपको बताते चलें कि ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने 9 विकेट भी अपने नाम किए थे।

जबकि श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरु में खेले गए डे -नाइट टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 92 रन और दूसरी पारी में 67 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया और विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh pant ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़कर इतिहास रचा है। इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग में भी कमाल करते हुए कुल 8 शिकार किए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: ऋषभ पंत की सलाह आई काम, कप्तान रोहित शर्मा ने लिया DRS और मिल गया विकेट