IND vs SL: रोहित शर्मा ने खेली 72 रन की कप्तानी पारी, भारत ने श्रीलंका को दिया 174 रन का टारेगट

IND vs SL : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 173/8 रन बनाए।

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। उन्होंने आउट होने से पहले 41 गेंदों पर 175 के अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और सूर्यकुमार यादव ने 35 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या 17 रन बनाए। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा मधु शनाका (3 विकेट) और दसुन शनाका(2 विकेट) और सी करुणारत्ने ने लिए।

कप्तान रोहित ने खेली तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आज के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ शानदार अवसर की पारी खेली है। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 175.61 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्हें श्रीलंका के करुणारत्ने ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके पहले के मुकाबले में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 28 रनों की पारी खेली थी।

Rahul और कोहली निपटे सस्ते में

Virat Kohli

पाकिस्तान के खिलाफ 60 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली आज के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ शून्य पर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें दिलशान ने अपना शिकार बनाया। पिछले मुकाबले में 28 रन बनाने वाले राहुल आज के मुकाबले में फ्लॉप रहे। वे 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर तीक्षणा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

श्रीलंका के इन गेंदबाजों को मिली सफलताएं

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मधु शनाका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मधुशनाका ने विराट (0) का महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने के साथ ही दीपक हुड्डा( 3) और ऋषभ पंत(17) को आउट किया। वहीं, दासुन शनाका ने 2 विकेट लिए। और 2 विकेट सी. करुणारत्ने को भी मिले। जबकि तीक्ष्णा ने भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (6) को पवेलियन भेजा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (72) को करुणारत्ने ने आउट किया।