IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, देखें लिस्ट

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले की खास बात यह है कि यह मुकाबला दिन-रात्रि यानी कि डे नाइट होगा आधार पर खेला जाएगा।

भारतीय टीम मोहाली टेस्ट मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। दूसरी तरफ अगर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) की माने तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेंगलुरू टेस्ट के लिए टीम में एक बदलाव कर सकते हैं।

इस खिलाड़ी की हो सकती है टीम में वापसी

axar patel 5 wikets

टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल (Akshar Patel) की ओर से उबरने के बाद स्क्वायड में जगह बना चुके हैं। उनके स्थान पर टेस्ट टीम में शामिल किए गए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम प्रबंधन रिलीज कर दिया है।

दूसरी तरफ अब तक काफी कम टेस्ट मुकाबले खेलने वाले अक्षर पटेल को बेंगलुरु टेस्ट में मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है। अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट कैरियर में अब तक 5 टेस्ट में कुल 36 विकेट लिए हैं।

दूसरी तरफ वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का यह भी मानना है कि टीम प्रबंधन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भी अंतिम 11 में शामिल कर सकता है। मगर उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं कि कौन खिलाड़ी टीम से बाहर होगा मगर संभावना जताई जा रही है कि जयंत यादव (Jayant Yadav) को अंतिम-11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

अक्षर पटेल का दावा है अधिक मजबूत

WAEEM JAFAR

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ESPNcricinfo से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन में फिर आ जाएंगे, लेकिन भारत गुलाबी गेंद से मोहम्मद सिराज को देखने के लिए ललचाएगा। इसलिए, एकमात्र जो मुद्दा हो गया वह 11वें खिलाड़ी को लेकर रहेगा। चाहे वह सिराज हो या अक्षर, लेकिन सबसे अधिक संभावना है कि यह अक्षर होगा।”

मेहमान टीम को बनाना होगा बड़ा स्कोर, गलतियों को दोहराने से बचना होगा

Dimuth Karunaratneदूसरी तरफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का यह भी मानना है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में अगर श्रीलंका की टीम को मुकाबले में बने रहना है तो उसे पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान की गई गलतियों को दोहराने से बचना होगा।

इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका की टीम को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने की भी सलाह देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि श्रीलंका को दूसरा स्पिनर शामिल करना चाहिए। उन्हें पहले टेस्ट में इसकी जरूरत थी। तो, हम आसानी से ऐसा होते हुए देख सकते थे। श्रीलंका को पहली पारी में बड़ा स्कोर करने की जरूरत है।

यह सबसे आसान तरीका है जिससे वे कमांडिंग पोजीशन में आ सकते हैं। अगर वे 450 के करीब कुछ स्कोर करते हैं, तो वे कुछ होने के लिए मजबूर कर सकते हैं। अगर भारत बड़ी बल्लेबाजी करता है तो मुझे श्रीलंका के लिए कोई मौका नहीं दिखता।”

दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए वसीम जाफर (Wasim Jaffer) द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग इलेवन-

2 61

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, अक्षर पटेल / मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत- श्रीलंका के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण, जानिए यहां