श्रीलंका के विरुद्ध खेली जाने वाली T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बाद अब मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ अपने हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर होने के कारण तीन टी-20 मैचों की सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना मैदान पर खेला जाना है।
Suryakumar Yadav से पहले दीपक चाहर हो चुके हैं सीरीज से बाहर
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी।
सूर्यकुमार यादव की चोट कितनी गंभीर है, हालांकि इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। भारत के इस तेज गेंदबाज को टीम में वापसी करने के लिए लगभग 5 से 6 हफ्ते का समय लगेगा।
रिप्लेसमेंट का ऐलान करने की नहीं है संभावना
भारतीय चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ 18 सदस्य T20 टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था और अब ऐसे में दो खिलाड़ियों के चोट के चलते टीम से बाहर हो जाने के बाद रिप्लेसमेंट का ऐलान करने की उम्मीदें ना के बराबर है।
24 फरवरी से शुरू हो रही T20 सीरीज में किसी भी प्लेयर को बायो बबल और आइसोलेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा मगर अब इसके लिए समय काफी कम बचा है।
सीरीज का पहला मैच लखनऊ में जबकि बाकी के दो मैच होंगे धर्मशाला में
भारतीय टीम 24 फरवरी को लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ T20 मैच खेलकर सीरीज की शुरुआत करेगी। जबकि सीरीज का दूसरा व तीसरा मुकाबला 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में जाएगा।
विंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने किया था शानदार प्रदर्शन
हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर होने की वजह से T20 सीरीज से बाहर होने वाले सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav)
ने विंडीज के के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग की थी। सूर्यकुमार यादव ने 3 मैच खेलकर T20 सीरीज में कुल 107 रन बनाए थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने वनडे सीरीज में भी तीन मैचों में 104 रन बनाए थे।
मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए T20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया था। और उन्हें T20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में शानदार 65 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था।