IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया में दिखेंगे बड़ा बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

श्रीलंका (Sri Lanka) और टीम इंडिया के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी की मंगलवार को खेला जाएगा। घरेलू सरजमीं पर t20 सीरीज के लिए टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम में ऐसे चार खिलाड़ी भी शामिल हैं।

जिन्होंने अभी तक भारत के लिए कोई भी t20 मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे खिलाड़ियों में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar),शुभमन गिल (Shubhman Gill),राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और शिवम मावी (Shivam Mavi) हैं। t20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के लिए राहुल त्रिपाठी और गिल अपने t20 करियर का आगाज कर सकते हैं।

पारी की शुरुआत के लिए इन्हे मिलेगा मौका?

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले टी20 मुकाबले के लिए पारी की शुरुआत का जिम्मा शुभमन गिल (Shubhman Gill) और इशान किशन (Ishan Kisan) के कंधों पर होगा।

पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम मैनेजमेंट के पास ऋतुराज गायकवाड के तौर पर तीसरी ओपनर बल्लेबाज का भी विकल्प मौजूद होगा लेकिन इस खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद काफी कम है।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में इन 20 धुरंधर खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका, यहां देखें संभावित लिस्ट

दूसरी तरफ गिल ने साल 2022 भारत के लिए और आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में शुभमन भारत के लिए वनडे क्रिकेट में खेलने में कामयाब हुए हैं। वनडे क्रिकेट में उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए टीम प्रबंधन ने उन्हें t20 सीरीज के लिए चुना है।

विराट की जगह पर किस बल्लेबाज को मिलेगा मौका?

विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर टीम प्रबंधन दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी में से किसी एक खिलाड़ी को आजमा सकती है। आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग ने राहुल त्रिपाठी ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए हैं। दूसरी तरफ दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाई थी।

राहुल त्रिपाठी भारत की स्क्वायड का हिस्सा तो बन रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है। लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली t20 सीरीज में राहुल त्रिपाठी को मौका मिलने की पूरी उम्मीद हैं।

लोअर ऑर्डर में इन खिलाड़ियों के बलबूते मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

विराट कोहली के स्थान पर राहुल त्रिपाठी या दीपक हुड्डा को टीम प्रबंधन आजमा सकती है। पहले की तरह ही नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव का आना लगभग तय है और नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या खुद आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। दूसरी तरफ नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पर भी टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया है। ऐसे में इतना तो कहा जा सकता है कि पहले टी-20 मुकाबले के लिए दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को मैदान पर उतरने का मौका दिया जाएगा। पहले टी-20 मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज के तौर पर किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा?

इसके जवाब में यही कहा जा सकता है कि भारत के पास t20 सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक तेज गेंदबाज के तौर पर मैदान पर होंगे। स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल के बीच जंग होगी।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

इशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा/राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें :संजू सैमसन की टीम ने निकाला तो नीलामी में नहीं मिला कोई नया खरीदार, टी20 क्रिकेट में 128 के स्ट्राइक से मचा चुका है धमाल