भारत और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर की क्रीज पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए शुरुआत के 6 ओवरों में 58 रनों की शानदार साझेदारी की।
ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाजी जारी
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर डटे हुए हैं। अब तक रोहित शर्मा ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए हैं। के दौरान उनके बल्ले से एक चौका भी निकाला है जबकि ईशान किशन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और दो शानदार छक्कों की मदद से 43 रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि चोट से उबरने वाले रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम प्रबंधन ने अंतिम ग्यारह में शामिल किया है। जबकि जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई। वहीं, भारतीय प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा, और हर्ष पटेल जैसे खिलाड़ी भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
पहले T20 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
पहले टी-20 के लिए श्रीलंका की टीम
पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा