IND vs SL: श्रीलंका ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में दो स्टार प्लेयर कर रहे डेब्यू, यहां जानें प्लेइंग 11

IND vs SL : टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला आज, 3 जनवरी को खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

रोहित, राहुल और विराट नहीं है सीरीज का हिस्सा

श्रीलंका के आज से शुरू होने वाली t20 सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल और विराट कोहली नहीं है। इन खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट ने t20 सीरीज से आराम देने का फैसला किया है।

ऐसे में इन खिलाड़ियों की कमी पूरी करने के लिए टीम इंडियामें ईशान किशन और शुभ्मन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय फैंस को यकीन है कि यह खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढे़ं- IND vs SL: आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू सैसमन को दी जगह, देखें लिस्ट

हार्दिक पांड्या के कंधों पर हर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। हालांकि, इससे पहले भी हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की t20 टीम की कमान संभाल चुके हैं।

जहां पर इनके नेतृत्व में टीम को जीत मिली थी। ऐसे में एक बार फिर इंडियन हार्दिक पांड्या से पहले जैसा कमाल करनी की उम्मीद रखी हुये है।

टीम इंडिया में दो स्टार प्लेयर का डेब्यू

श्रीलंका के खिलाफ हो रहे पहले टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से आज दो खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं। शुभमन गिल और शिवम मावी को कैप मिली है।

टी20 में भारत और श्रीलंका अब तक आमने-सामने

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 26 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां पर टीम इंडिया ने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं और श्रीलंका टीम सिर्फ आठ मुकाबले जीते हैं। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

अगर भारत की सरजमीं पर श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच खेले गए टी-20 मुकाबलों की बात करें तो दोनों देशों के बीच भारत में अब तक कुल 14 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां पर टीम इंडिया ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम इस दौरान केवल दो मुकाबले ही अपने नाम कर पाई है।

मेहमान टीम की कमान है इस खिलाड़ी के हाथ में

एक तरफ जहां भारत के कप्तान युवा हार्दिक पांड्या के हाथों में है तो वहीं दूसरी तरफ दासून शनाका की अगुवाई में मेहमान टीम भारतीय टीम को मात देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

भारत दौरे पर आई श्रीलंका की स्क्वायड में कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, धनंजय डे सिल्वा और वानिंदू हसारंगा जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के दम पर श्रीलंका की टीम भारतीय टीम को मौजूदा टी-20 सीरीज में कड़ी टक्कर देने की फिराक में है।

ये रही श्रीलंका की प्लेइंग-11:

पथुम निशांका, कुशल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तिक्षाणा, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग-11:

हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, समझ से परे भारतीय चयनकर्ताओं का ये फैसला