भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारत के लिए इस मुकाबले में पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल करने उतरे। मयंक अग्रवाल ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 33 रन जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंद खेलकर छह चौकों की बदौलत 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
That’s a steady 50-run partnership between @Hanumavihari & @imVkohli 👏👏
Live – https://t.co/XaUgORcj5O #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/NgzmanYcE5
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
दूसरी तरफ सभी कयासों को विराम देते हुए टीम मैनेजमेंट ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए हनुमा विहारी को मौका दिया। हनुमा विहारी ने 81 गेंदों का सामना करके तीन चौकों की मदद से 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जबकि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 40 गेंदों पर 27 रन बनाकर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के साथ क्रीज पर मौजूद हैं।
इतना ही नहीं हनुमा विहारी और विराट कोहली के बीच 50 रनों की साझेदारी भी हो चुकी है। फिलहाल भारतीय टीम का स्कोर खबर लिखें जानें तक 2 विकेट के नुकसान पर 136 रन पहुंच चुका है।
Virat Kohli के यादगार 100 वें टेस्ट मैच में कोच राहुल द्रविड़ ने दी स्पेशल कैप
What a moment to commemorate his 100th Test appearance in whites 🙌🏻
Words of appreciation from the Head Coach Rahul Dravid and words of gratitude from @imVkohli👏🏻#VK100 | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/zfX0ZIirdz
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के मैदान में आज अपने टेस्ट कैरियर का कुल 100 वां टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं।
इस मुकाबले में विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों का सामना करके 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। मुकाबले की शुरुआत से पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विराट कोहली(Virat Kohli) को एक स्पेशल कैप प्रदान की है।
भारतीय सरजमी पर अब तक कोई टेस्ट मुकाबला नहीं जीत सकी है Sri Lanka की टीम
टीम इंडिया और श्रीलंका के टीम में मोहाली के मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि श्रीलंका की टीम ने भारतीय सरजमीं पर अब तक अपने क्रिकेट इतिहास में एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीता है।
श्रीलंका की क्रिकेट टीम 5 वर्ष बाद इंडिया के टूर पर कोई टेस्ट सीरीज खेल रही है। साल 2017 मेंदोनों टीमों के बीच भारत की जमीन पर टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें श्रीलंका की टीम को भारत के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।