IND vs SL : पुजारा, रहाणे के बगैर पहले टेस्ट में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम, देखें लिस्ट

टी20 सीरीज में श्रीलंका का बुरी तरह सफाया करने के बाद भारतीय टीम 4 मार्च को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।

ध्यान देने वाली बात है कि अब तक सीमित ओवरों में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ये सीरीज बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज होगी। दूसरा ये कि यह मैच विराट कोहली (Virat KOHLI) का 100वां टेस्ट मुकाबला होगा।

विराट कोहली अब तक अपने टेस्ट कैरियर में कुल 99 मुकाबले खेल चुके हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम काफी बदली नजर आएगी, क्योंकि पिछले काफी लंबे अरसे से खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के बगैर टीम इंडिया मोहाली टेस्ट खेलने उतरेगी।

IND TEST2

टीम इंडिया को साल 2022 में केवल तीन टेस्ट मुकाबले ही खेलने हैं जिसमें से दो टेस्ट मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ इसी टेस्ट सीरीज में खेलने हैं जबकि एक मुकाबला उसे इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। ऐसे में लचर प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किए गए अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का दोबारा टीम में वापसी करना नामुमकिन नजर आ रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में जिन भी युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा वह खिलाड़ी भविष्य के लिए टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए अभी से दावा ठोकने की जुगत में होंगे।

मोहाली में 4 मार्च से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल पारी का आगाज करने उतर सकते हैं। ऐसे में शुभमन गिल नंबर 3, विराट कोहली नंबर 4 और ऋषभ पंत नंबर 5 और हनुमा विहारी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है।

पुजारा की जगह नंबर 3 पर बैटिंग के लिए शुभमन हैं उपयुक्त?

SUBHMAN PUJARA

युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पारी की शुरुआत की थी और अब टीम में केएल राहुल नहीं है ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल को पारी की शुरुआत करने का मौका दे सकते हैं। शुभमन गिल को शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका देने के बारे में टीम प्रबंधन पहले ही कह चुका है।

शुभमन गिल को देवांग गांधी की कुछ ऐसी है राय

shubhman2

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने कहा शुभमन गिल टेस्ट टीम के लिए नंबर 3 के बल्लेबाज होंगे, जो भविष्य में उभरकर सामने आएंगे। आपको बता दें कि जब देवांग गांधी टीम के चयनकर्ता पेनल में शामिल थे तब शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था।

विराट कोहली के बाद बैटिंग करने आ सकते हैं ऋषभ पंत

1 63दूसरी तरफ भारतीय टीम प्रबंधन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए मौका दे सकती हैं।

अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली के ठीक बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आएंगे और उनके बाद आकर हनुमा विहारी पारी को संभालेंगे।भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट फॉर्मेट में हाल ही में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। मगर अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर को अंतिम-11 में जगह मिल पाएगी या नहीं। यह अपने आप में बड़ा प्रश्न है?

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत,रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार।