भारतीय टीम प्रबंधन ने बड़ा कदम उठाते हुए श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम से कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला किया है। आगामी टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा मैदान पर नहीं नजर आएंगे।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ियों की दोबारा वापसी हो नामुमकिन है, क्योंकि टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जो मौका मिलने पर बेहतरीन प्रदर्शन करके इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी करने के रास्ते बंद कर सकते हैं।
टेस्ट में अब तक भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा आते रहे हैं मगर अब जब चेतेश्वर पुजारा टीम में नहीं शामिल है तो ऐसे में टीम प्रबंधन किस खिलाड़ी को इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजेगी। इसको लेकर कई तरीके की चर्चाएं जोर पकड़ रही है।
माना यह जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट किसी युवा बल्लेबाज को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका दे सकता है। दूसरी तरफ भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आने की बात कही है। इस पूर्व कप्तान का मानना है कि टीम प्रबंधन को अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को नंबर तीन पर बैटिंग का मौका देना चाहिए।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे कोहली?
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट फॉर्मेट में अब तक नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 6 इनिंग्स ही खेली हैं और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने सिर्फ 97 रन जुटाए हैं। ऐसी स्थिति में विराट कोहली नंबर 4 की बैटिंग पोजिशन छोड़कर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे ऐसा कहना मुश्किल है और विराट कोहली मौजूदा समय में लय में भी नजर नहीं आ रहे हैं। तो वो खुद ऐसे समय में अपनी बैटिंग पोजिशन से कोई छेड़छाड़ नही चाहते होंगे।
दूसरी तरफ टीम प्रबंधन विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर किसी भी प्रकार का रिस्क भी नहीं लेना चाहता होगा। और विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सुनील गावस्कर के विपरीत कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किसी युवा खिलाड़ी को नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतार सकते हैं।
इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हनुमा विहारी श्रेयस अय्यर और भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी के अनुसार शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली पसंद हैं। मगर देवांग गांधी ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को ही नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का दावेदार कहा है, हालांकि टीम प्रबंधन हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज करने के मूड में नहीं है।
1-श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है। मगर उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर के अपने इरादे जता दिए हैं।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने विराट कोहली की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए टेस्ट मुकाबले में शानदार शतक लगाया था। ऐसे में टीम प्रबंधन को नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ जाने में कोई रिस्क नहीं दिखाई पड़ रहा है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले काफी लंबे अरसे से मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शीर्षक्रम में बल्लेबाजी करते रहें हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की हालिया सीरीज में श्रेयस कि मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखकर मौका दिया जा सकता है।
2-हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए कई दिग्गजों द्वारा उपयुक्त दावेदार बताया जा रहे हैं। इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका और विदेशी सरजमीं पर भारतीय टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। खिलाड़ी का टेंपरामेंट भारतीय टीम के लिए नंबर तीन पर खेलने के लिए एक बेहतर विकल्प के तौर पर पेश करता है।
विदेशी सरजमीं पर हनुमा विहारी ने कुछ साहस भरी पारियां खेलकर सराहना हासिल की थी। उन्होंने सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा की। जबकि दक्षिण अफ्रीका में खेले गए जोहानिसबर्ग टेस्ट में भी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) नाबाद 40 रन की पारी खेली थी। एक ओर विराट कोहली लय में नहीं नजर आ रहे हैं जबकि नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत की जगह लगभग पक्की है।
ऐसे में भारतीय टीम को नंबर 6 पर एक बढ़िया विकल्प की तलाश है। हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने भारतीय टीम के लिए 13 में से नौ टेस्ट मैच नंबर 6 पर ही खेले हैं। खिलाड़ी नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए 14 इनिंग्स में 551 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक प्यारा टेस्ट मैच खेलकर एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
3-शुभमन गिल (Shubman Gill)
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने कहा शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट टीम के लिए नंबर 3 के बल्लेबाज होंगे, जो भविष्य में उभरकर सामने आएंगे। आपको बता दें कि जब देवांग गांधी टीम के चयनकर्ता पेनल में शामिल थे तब शुभमन गिल (Shubman Gill) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था।
दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल मुंबई टेस्ट में शतक और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में अर्धशतक लगाकर सलामी बल्लेबाजी के लिए अपना दावा पुख्ता कर चुके हैं। उधर टीम प्रबंधन नंबर 3 पर काफी समय बाद टीम में वापसी करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगा।
ये बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम प्रबंधन उनको सलामी बल्लेबाज के तौर पर या फिर लोअर ऑर्डर में ही बल्लेबाजी के लिए भेज सकता है। मगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं हुई है।
गौरतलब है भारतीय टीम टेस्ट मौजूदा दौर में बदलाव के दौर से गुजर रही है। काफी लंबे अरसे से टेस्ट टीम में शामिल अंजिक्य रहाणे, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।