टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए मैदान में उतरते ही T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऐसा करने के मामले में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के सीनियर दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक को पछाड़ दिया है।
पहले पर रोहित, दूसरे पर शोएब मलिक और तीसरे स्थान पर मोहम्मद हाफिज हैं काबिज
आपको बता दें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 125 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के शोएब मलिक को पीछे छोड़ दिया है।
पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक अब तक अपने T20 करियर में कुल 124 T20 मुकाबले खेले हैं। उनके बाद उनके हमवतन मोहम्मद हाफिज सबसे अधिक टी-20 मुकाबले खेलने के मामले में नंबर तीन पर है। मोहम्मद हाफिज ने अब तक 119 टी20 मुकाबले खेलें हैं।
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अधिक T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के मामले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 125 T20 मैच खेलकर पहले स्थान पर हैं। पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक 124 मुकाबले खेलकर दूसरे नंबर पर हैं। जबकि नंबर 3 पर पाकिस्तान की मोहम्मद हाफिज हैं उन्होंने अब तक कुल 119 T20 मैच खेले हैं।
इस मामले में इंग्लैंड के ईऑन मोर्गन नंबर 4 पर मौजूद हैं। उन्होंने अब तक कुल 115 T20 मैच खेले हैं। जबकि नंबर 5 पर बांग्लादेश के महमूदुल्लाह हैं। इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने अब तक 113 टी-20 मुकाबले खेलें हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 100 T-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले पहले भारतीय
रोहित शर्मा ने सबसे अधिक टी-20 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे तीसरे T-20 मुकाबला में मैदान पर उतरकर अपने नाम किया।
श्रीलंका के खिलाफ खेला जा रहा तीसरा T20 मुकाबला रोहित शर्मा के कैरियर का 125 वां T-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। उनके बाद इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है।
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने T-20 करियर में कुल 98 T-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। धोनी के बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर तीन पर मौजूद है। कोहली ने अब तक अपने T-20 करियर में कुल 97 इंटरनेशनल मुकाबले खेलें हैं।