बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए कार्यक्रम में बदलाव का ऐलान किया है। श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर पहले टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के दौरान तीन मुकाबले खेले जाएंगे।
खास बात यह है कि यूपी के लखनऊ को भी एक T-20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करने का मौका मिला। श्रीलंका की टीम T-20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेलेगी।
लखनऊ को पहले टी-20 मुकाबले की मेजबानी मिली
भारत और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज खेली जाने के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 का हिस्सा होगी।
बीसीसीआई की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार लखनऊ को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले की मेजबानी मिली है। वही, अगले दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। T20 सीरीज के बाद पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में और दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces a change in schedule for the upcoming @Paytm Sri Lanka Tour of India. #INDvSL #TeamIndia
More Details 🔽
— BCCI (@BCCI) February 15, 2022
बीसीसीआई द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है-
24 फरवरी पहला t20 मैच -लखनऊ।
26 फरवरी दूसरा T20 मैच-धर्मशाला।
27 फरवरी तीसरा T20 मैच-धर्मशाला।
4 से 8 मार्च पहला टेस्ट, मोहाली।
12 से 16 मार्च दूसरा टेस्ट (डे नाईट) बेंगलुरु।
मोहाली में अपना 100 वां टेस्ट खेल सकते हैं विराट कोहली
बीसीसीआई द्वारा श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज का संशोधित कार्यक्रम जारी करने के बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 100वां टेस्ट मैच मोहाली में खेल सकते हैं। इससे पहले विराट कोहली पुराने शेड्यूल के अनुसार अपना 100वां टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेलने वाले थे मगर कार्यक्रम में बदलाव के बाद विराट कोहली 100वां टेस्ट मैच मोहाली में खेल सकते हैं।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिली करारी हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। तब से लेकर आज तक बीसीसीआई अपने नए कप्तान की तलाश नहीं कर पाया है। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) , केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ी भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में शामिल हैं।