श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 62 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अब 26 फरवरी यानी आज श्रीलंका के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दूसरा T20 मुकाबला खेलेगी।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बने स्टेडियम को दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम माना जाता है। भारतीय टीम लगातार 10 T20 मैच जीत के कारवा को इस मुकाबले में भी आगे बढ़ाने की जुगत में होगी। मगर दूसरे T20 मैच पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं।
बारिश डाल सकती है दूसरे T20 मैच में खलल
आपको बता दें कि उत्तर भारत में शुक्रवार और शनिवार को बारिश का अनुमान लगाया गया था। शुक्रवार के दिन दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश भी देखने को मिली। जबकि शनिवार को धर्मशाला में 90% बारिश के आसार नजर आ रहे। साथ ही साथ मौसम भी 7 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
मैच के दौरान बारिश के साथ ठंड भी खिलाड़ियों को परेशान करने वाली है। इतना ही नहीं बारिश के कारण दूसरे टी-20 मैच में व्यवधान भी देखने को मिल सकता है। भारत और श्रीलंका के बीच 26 फरवरी को शाम 7:00 बजे से दूसरा T20 मैच खेला जाएगा।
धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की है उम्मीद
धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड हमेशा से फास्ट गेंदबाजों के लिए मददगार रहा है। धर्मशाला का मौसम और कंडीशन गेंदबाजों के लिए नई गेंद से बल्लेबाजों के विरुद्ध परेशानी खड़ी कर सकता है। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में 2 विकेट अपने शुरुआती दौर में ही चटका दिए थे।
ऐसे में भुवनेश्वर कुमार के लिए धर्मशाला का मौसम फायदेमंद साबित हो सकता है। स्विंग गेंदबाजों को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि श्रीलंका के टीम दूसरा T20 मुकाबला जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर सकती है। उसके बाद ऐसा करने के लिए बेहतरीन मौका होगा।
टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेला है सिर्फ एक T20 मैच
माना ऐसा भी जा रहा है कि बारिश के कारण शायद पूरे 20 ओवर का खेल ना हो पाए। ऐसे में पहले से ही मैच को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। डिविलियर्स ने धर्मशाला में अभी तक महज एक T20 मैच खेला। और इस मुकाबले में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
टीम इंडिया ने धर्मशाला के मैदान पर साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच खेला था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 7 विकेट के बड़े अंतर से मात दी थी।
भारत की तरफ से इस मैच में रोहित शर्मा ने शतक लगाया था, मगर जेपी डुमिनी की 68 रनों की अर्धशतकीय पारी ने रोहित शर्मा के शतक पर पानी फेर दिया था। भारतीय टीम के 200 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने अंतिम ओवर हासिल कर लिया था।