IND vs SL : मोहाली टेस्ट में दमदार शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर छा गए ‘रॉकस्टार’ रवींद्र जडेजा

Team India के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट में चोटिल होने के बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे मुकाबले में शानदार शतक लगाया है। यह शतक रविंद्र जडेजा के कैरियर का दूसरा टेस्ट शतक है।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपना शतक पूरा करने के लिए कुल 160 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की बदौलत 100 रन बनाए हैं।

West Indies के खिलाफ साल 2018 में बनाया था पहला टेस्ट शतक

jadeza shatak vs wiRavindra Jadeja ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था। हालांकि रविंद्र जडेजा अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।

मगर उनके नाम डोमेस्टिक क्रिकेट में फर्स्ट क्लास में 10 और लिस्ट एक क्रिकेट में 2 शतक दर्ज हैं। टीम इंडिया का यह दिग्गज बल्लेबाज डोमेस्टिक क्रिकेट में लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करता है।

मोहाली टेस्ट में जड़ा दमदार शतक

5

मोहाली टेस्ट में पहले दिन क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 45 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे, दूसरे दिन उन्होंने अपनी पारी को 45 रनों से आगे बढ़ाते हुए शानदार शतक लगाया है। रवींद्र जडेजा ने अपना शतक के लिए 160 गेंद में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 500 के करीब पहुंच चुका है।

सोशल मीडिया पर छा गए ‘रॉकस्टार’ रवींद्र जडेजा, मिला ऐसा रिएक्शन

मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ ‘रॉकस्टार’ रवींद्र जडेजा के शानदार शतकीय पारी को देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस खुशी से झूम गए और उनकी इस शानदार पारी की जमकर प्रंशसा की।

आप भी देखिए किसने क्या कहा

R Ashwin ने ठोका पचासा

ashwin fifty vs sl

भारत के लिए इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक लगाया। ऋषभ पंत ने 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली हनुमा विहारी ने पुजारा की गैरमौजूदगी पर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 58 रनों की पारी खेली तो दूसरी तरफ आर अश्विन भी शानदार खेल दिखाते हुए 82 गेंदों का सामना करके 61 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे। आर अश्विन को सुरंगा लकमल ने आउट किया।

गौरतलब है कि खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 468 रन पर 7 विकेट गवा दिए थे। मुकाबले में अबतक 112 और का खेल पूरा हो चुका है। इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ने वाले रविंद्र जडेजा 102 रन और जयंत यादव 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।