Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

Ind vs SL: श्रीलंका की टीम टी 20I और ओडीआई सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है। पहले इन दोनों टीम के बीच टी 20I सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद ओडीआई सीरीज। तीन मैच की टी20I सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। जैसा की उम्मीद थी हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करेंगे।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि इस टी20I सीरीज में भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। ठीक वैसा ही हुआ। जहां के एल राहुल के बदले टीम में ऋतुराज गायकवाड को एंट्री हुई है। वहीं ऋषभ के बदले टीम में संजू सैमसन को जगह मिली है। काफी समय बाद टीम में राहुल त्रिपाठी की वापसी हुई है।

ये भी पढ़ें- विजडन टी20 टीम ऑफ द ईयर में दो भारतीय शामिल, कोहली-रोहित को नहीं मिली जगह, देखें लिस्ट

इन गेंदबाजों का दिखेगा धमाल

ऑल राउंडर के तौर पर टीम से वाशिंगटन सुंदर को जोड़ा गया है। वहीं तेज गेंदबाजी यूनिट में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे नाम शामिल हैं। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल को दी गई है।

भारतीय टीम इस साल श्रीलंका से एशिया कप में मिली हार का बदला इस सीरीज में क्लीन स्वीप करके चुकाना चाहेगी। श्रीलंका की किसी भी मायने में कमजोर टीम समझना भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती होगी।

एशिया कप जीत श्रीलंका की टीम अपनी काबिलियत साबित कर चुकी हैं। देखना होगा कि हार्दिक के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन साल के शुरूरत में कैसा रहता हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज के पूरे मुकाबलों के बारे में जानिए यहां पर

भारत और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी की शाम 7:00 बजे से मुंबई में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा t20 मुकाबला 5 जनवरी की शाम 7:00 बजे से पुणे खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम टी-20 मुकाबला 7 जनवरी शाम 7:00 बजे से राजकोट में खेला जाएगा।

तीन टी20 मैचों की सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ टी20I के लिए ये रही भारतीय स्क्वाड : 

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें- काव्या मारन की टीम ने किया बाहर तो नहीं मिला कोई नया खरीदार, आईपीएल में खेल चुका है 49 मैच