IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जा चुकी हैं। टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिले है, जहां के एल राहुल के बदले हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी सौंपी गई हैं।
वहीं अचानक से इतने समय से टीम इंडिया की ओडीआई में बागडोर संभालने वाले शिखर धवन को भी टीम से बाहर कर दिया गया हैं।
ऋषभ पंत को नहीं दिया गया मौका, संजू भी टीम का हिस्सा नहीं
साथ ही एक चौंकाने वाला फैसला भी लिया गया है जहां ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं दी गई हैं। उनके बदले ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। वो ही टीम के विकेटकीपर होंगे।
ये भी पढ़ें- Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान
ऋषभ के न होने के बावजूद संजू सैमसन को भी टीम में एक बार फिर जगह नहीं मिली। वहीं बहुत समय बाद एक बार फिर कुलचा की जोड़ी साथ में नज़र आयेगी। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को ही साथ में ओडीआई स्क्वाड में जगह मिली हैं।
2023 में होना है 50 ओवर का वर्ल्ड कप
टीम इंडिया की ये टीम घोषणा इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले साल ओडीआई वर्ल्ड कप भी होना है। ऐसे में हो सकता है कि भारतीय टीम कुछ ऐसी ही नजर आए।
अब देखना होगा इस मौके का कुछ युवा खिलाड़ी जैसी ईशान किशन, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आदि कितना फायदा उठा पाते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ये रही टीम इंडिया की स्कायड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ये रही टीम इंडिया की स्कायड
हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, और मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें- काव्या मारन की टीम ने किया बाहर तो नहीं मिला कोई नया खरीदार, आईपीएल में खेल चुका है 49 मैच