IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की वापसी होने वाली है, हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम से बाहर हो गए हैं।
बता दे की वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया था। परंतु वह स्ट्रैच फैक्चर से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए। जिसके बाद उनकी वापसी एक बार फिर टल गई है। बता दे कि जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे।
गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है जिसकी मेजबानी भारत ही करेगा ऐसे में वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों से बल्लेबाजी क्रम बेहद ही मजबूत होगा।
वहीं भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप से पहले सभी वनडे सीरीज में जीत कायम करना चाहेगी। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को 15 मैच खेलने जिसमें भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए वनडे वर्ल्ड कप में मजबूत तैयारी के साथ उतरेगी।
सूर्यकुमार यादव पर होगी सबकी नजर
हालांकि बल्लेबाजी क्रम में टॉप फाइव बल्लेबाजों से अधिक विकल्प के लिए समस्या है। ओपनर के रूप में रोहित शर्मा का खेलना तय है।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 में वापसी हो सकती है मुश्किल? राहुल द्रविड़ ने किया इशारा
इसके अलावा तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह भी पक्की है परंतु ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर करना भी मुश्किल है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में ईशान किशन ने 210 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। ऐसे में ईशान किशन को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने में शुभमन गिल से टक्कर मिल सकती है।
बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में गिल नहीं खेले थे हालांकि वनडे वह अपनी काबिलियत चुके हैं। वहीं पिछले साल अय्यर ने वनडे इंटरनेशनल में 15 पारी खेलते हुए 724 रन बनाए थे।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव पर भी इस बार सबकी नजर रहने वाली है श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद 112 रन बनाए थे यह सूर्यकुमार यादव का तीसरा शतक था टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में तीसरा शतक जड़ने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं हालांकि सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वन डे में कुछ खास नहीं रहा है वह 16 मैच खेलकर केवल 384 रन ही बना सके।
मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी
इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हुई है इसके अलावा प्लेइंग इलेवन के लिए अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के विकल्प भी है।
इसके अलावा भारतीय टीम के नए उप कप्तान हार्दिक पांड्या भी बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं परंतु आई पी एल 2022 से पहले कमर की चोट के कारण 1 साल से अधिक समय तक बाहर रहे हार्दिक पांड्या से कप्तान रोहित शर्मा कितने ओवर गेंदबाज़ी करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
वहीं श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका भी T20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं हाल ही में वह 124 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे थे इसके अलावा श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में पाथुम निशंका मौजूद रहेंगे जिन्होंने पिछले साल 11 मैचों में खेलते हुए 491 रन बनाए थे।
इसके अलावा श्रीलंका टीम के मध्यक्रम में चरित असलंका से उनकी टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें होगी वहीं श्रीलंका के पास लेग स्पिनर जेफ्रे वांडरसे भी मौजूद हैं जिन्होंने पिछले 7 मैचों में 14 विकेट लेते हुए अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।
वनडे सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमें
भारतीय टीम स्क्वाड
हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी , लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, इशान किशन, यूज़वेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
श्रीलंका टीम स्क्वाड
पथुम निशंका, दासून शनाका, अविष्का फर्नांडो, कुशाल मेंडिस, चरित असलका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समर विक्रम, वानिंदू हसारंगा, महेश तीक्षणा, अशेन भंडारा, दिलशान मदूषणका, चमिका करुणारत्ने, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान, कासुन रजीता, लहिरु कुमार।
यह भी पढ़ें : बदल गया मैच का समय, जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत vs श्रीलंका वनडे सीरीज का पहला लाइव मुकाबला