भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे दो टेस्ट टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस डे नाइट टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले दिन अपने सभी विकेट गंवाकर 59 ओवर 1 गेंद में कुल 252 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।
जबकि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका की टीम ने बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद 86 रन बनाकर अपने छह विकेट गंवा दिए हैं। भारत की तरफ से इस मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से शानदार 92 रनों की पारी खेली। हालांकि वह 8 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए मगर उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 252 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
That’s STUMPS on Day 1 of the 2nd Test.
Sri Lanka 86/6, trail #TeamIndia (252) by 166 runs.
Scorecard – https://t.co/t74OLq7xoO #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/Xehkffunwn
— BCCI (@BCCI) March 12, 2022
टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 39 रन, हनुमा विहारी ने 31 रन और विराट कोहली ने 23 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 86/6 रन बना लिए हैं।
श्रीलंका के लिए दूसरे टेस्ट के पहले दिन एंजेलो मैथ्यूज ने 85 गेंदों पर सर्वाधिक 43 रन बनाए हैं। जबकि निरोशन डिक्वेला 11 रन और लसिथ एंबुलदेनिया 0 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
पहले दिन इन गेंदबाजों को मिली सफलताएं
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका के लसिथ एंबुलदेनिया ने 24 ओवर गेंदबाजी करते हुए 94 रन के एवज में 3 विकेट, जया विक्रमा ने 81 रन देकर 3 विकेट लिए।
जबकि धनंजय डे सिल्वा को दो विकेट और सुरंगा लकमल को एक सफलता मिली। दूसरी तरफ भारत के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। वही, अक्षर पटेल को एक सफलता हाथ लगी।
शतक से चूके श्रेयस अय्यर
डे नाइट टेस्ट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज मगंक अग्रवाल महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने भी सिर्फ 15 रन बनाए।
भारतीय टीम मुकाबले में एक समय संकट में दिखाई दे रही थी मगर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने कठिन परिस्थितियों में सिर्फ 98 गेंदों पर 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किलों से उबारा। अपनी इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और चार शानदार छक्के भी। अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में शतक जड़ने से मात्र 8 रन दूर रह गए मगर उन्होंने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
गौरतलब है कि बेंगलुरु में खेले जा रहे डे -नाइट टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में अपने सभी विकेट गंवाकर 252 रन बनाए। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 86 रन पर 6 विकेट खो दिए हैं। श्रीलंका के निरोशन डिक्वेला 29 गेंदों का सामना करके 13 रन बनाकर और लसिथ एंबुलदेनिया 8 गेंदों पर 0 रन रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।