IND vs SL : पहले वनडे में श्रीलंका ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए कई बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 10 जनवरी को खेला जा रहा है। हो रहा यह रोमांचक मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है।

पहले वनडे में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

रोहित विराट और केएल राहुल के आने से मजबूत हुई है टीम इंडिया

आपको बताते चलें कि श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई t20 सीरीज में स्क्वायड का हिस्सा नहीं रहे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल वनडे सीरीज से वापसी कर रहे हैं।

यह तीनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है। इनके टीम में लौटने से टीम की ताकत में इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें :“भारतीय टीम को शुभकामनाएं…”,सीरीज हारने के बावजूद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने जीता दिल, कही ये बड़ी बात

सूर्यकुमार यादव कर चुके हैं t20 में शक्ति प्रदर्शन ऐसे में टीम इंडिया है निश्चिंत

आपको बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव ने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी टीम को मजबूती दी।

श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के लिए 51 गेंदों पर 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया था। ऐसे में खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा राहत की सांस ले रहे हैं।

वनडे फॉर्मेट में भारत और श्रीलंका आमने – सामने

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 162 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में भारतीय टीम श्रीलंका पर भारी पड़ी है। एक तरफ जहां भारत ने 162 मुकाबलों में से 93 में जीत हासिल की है।

वहीं, श्रीलंका की टीम को इस दौरान सिर्फ 57 मुकाबलों में जीत मिली है। और इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 11 मुकाबलों में नतीजे नहीं निकल सके हैं।

आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों की शुरुआत करेगी भारत

आपको बताते चलें कि आज खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के मुकाबले के साथ ही भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर इसी साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को शुरू करेगी।

हाल ही में बीसीसीआई ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए कुल 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है और इन्हीं 20 खिलाड़ियों में से वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को चुना जाएगा।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मो. शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, दिलशान मधुशंका.

ये भी पढ़ें : ‘गौतम गंभीर की तरह वर्ल्ड कप में निभाएंगे भूमिका…’, Virat Kohli को लेकर पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी