कब, कहां और किस चैनल पर देखें भारत- श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण, यहां देखें पूरी डिटेल

भारत- श्रीलंका: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत खेली हाल ही में खेली गई बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में मेहमान टीम ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश को उसकी ही सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद भारतीय टीम अब घरेलू मैदानों पर सीमित ओवरों की सीरीज में श्रीलंका से दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देगी।

नए साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच कड़े मुकाबले होने की उम्मीद है। ऐसे में भारत- श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से संबंधित जानकारी हम यहां पर आपको उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर पहले टी-20 सीरीज खेलेगी तो t20 सीरीज के बारे में हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं।

भारत- श्रीलंका के बीच t20 सीरीज का यहां पर होगा लाइव प्रसारण

टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली t20 सीरीज काफी मायने रखने वाली है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि श्रीलंका की टीम ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया है।

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की टीम ने की छुट्टी तो आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचा चुका है धमाल

ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले खेले जाने की उम्मीद है। भारत और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज के दौरान तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे जिनका सजीव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star sport network) और डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus hotstar) पर किया जाएगा।

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने प्रोमो किया जारी

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने दर्शकों को पूरा भरपूर मनोरंजन कराने के लिए सीरीज से पहले अपना प्रोमो जारी किया है। इसके बारे में स्टार स्पोर्ट ने एक प्रेस रिलीज जारी की है।

भारत- श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली t20 सीरीज के जरिए दर्शकों को भरपूर मजा मिलने की उम्मीद है क्योंकि साल की शुरुआत में भारतीय टीम अपने पड़ोसी मुल्क जाने की श्रीलंका से दो-दो हाथ करने की तैयारी में है।

भारत- श्रीलंका के बीच t20 सीरीज के पूरे मुकाबलों के बारे में जानिए यहां पर

भारत- श्रीलंका के बीच t20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी की शाम 7:00 बजे से मुंबई में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा t20 मुकाबला 5 जनवरी की शाम 7:00 बजे से पुणे खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम टी-20 मुकाबला 7 जनवरी शाम 7:00 बजे से राजकोट में खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की t20 टीम का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन हम आपको यहां पर भारत की संभावित टीम के बारे में बताने जा रहे हैं ..

टीम इंडिया

शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अक्षर पटेल।

ये भी पढ़ें :दिल्ली कैपिटल्स ने चली तगड़ी चाल, बेस प्राइस पर ऋषभ पंत जैसे दूसरे धाकड़ खिलाड़ी को अपने साथ मिलाया