IND vs WAU: केएल राहुल की फिफ्टी भी नहीं आयी टीम इंडिया के काम, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों से दी मात

IND vs WAU: वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत से पहले ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया अभ्यास मैच खेल रही है। इसमें पहले अन-ऑफिशियल अभ्यास मैच के दौरान जहां टीम इंडिया वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया था तो वहीं आज उसी टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे अन-ऑफिशियल अभ्यास मैच में टीम इंडिया को 36 रनों से हार झेलनी पड़ी है।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आयी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। इसके बाद जवाब में आयी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 132 रन ही बना सकी और इस तरह टीम इंडिया को 36 रनों से हार झेलनी पड़ी है।

दूसरे वॉर्म-अप मैच में भारतीय बल्लेबाजी का रहा निराशाजनक प्रदर्शन

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला, हालांकि टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका।

टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत एक बार फिर ओपनिंग में फेल रहे। उन्होंने सिर्फ 11 बॉल पर 9 रन बनाए। इसके अलावा दीपक हुड्डा 6 रन, हार्दिक पंड्या 17 रन और दिनेश कार्तिक 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं केएल राहुल ने 55 बॉल पर 74 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके।

अश्विन ने हासिल किए 3 विकेट

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने एक ही ओवर में तीन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। वहीं दूसरी तरफ हर्षल पटेल ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिए।

विराट कोहली के बिना उतरी टीम इंडिया

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी चुनी। इस मुकाबले में विराट कोहली को मौका नहीं मिला, जबकि रोहित शर्मा बतौर प्लेयर इस मैच में उतरे। मगर उनकी बैटिंग नहीं आयी। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के पास थी।

वॉर्म-अप मैच में ये रही भारत की प्लेइंग-11- रोहित शर्मा, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

पहले वार्म अप मैच में सूर्यकुमार यादव ने किया था शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत से पहले टीम इंडिया धमाल मचाल दिया है। दरअसल टीम इंडिया ने पहले अन-ऑफिशियल वॉर्म अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया था।

गौरतलब है कि पहले अभ्यास मैच में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया।

सूर्यकुमार यादव ने इस साल शानदार बल्लेबाजी करते हुए अब तक 23 मुकाबलों में 40 से अधिक की औसत से 801 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले हैं। भारत के लिए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने 22 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में रविचंद्रन अश्विन का बरपा कहर, 1 ओवर में झटके 3 विकेट; हर्षल ने भी मचाया धमाल