IND vs WI : शिखर, ऋतुराज और श्रेयस के कोविड पॉजिटिव आने के बाद ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज से पहले Team India की टीम एक मुसीबत में पड़ गई है। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और ऋतुराज कोविड पॉजिटिव पाए गए, साथ ही गेंदबाज नवदीप सैनी और मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी कोरोना से ग्रसित पाए गए है।

इस सबके चलते BCCI ने मयंक अग्रवाल को टीम स्क्वाड में जोड़ लिया है। देखने वाली बात होगी कि इस सबके चलते भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।

ओपनिंग

images 35 2

शिखर के कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद मयंक को टीम का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में Team India के कप्तान रोहित मयंक के साथ बतौर सालामी बल्लेबाज उतर सकते है। मयंक ने Team India के लिए अभी तक केवल 5 एकदिवसीय मैच खेले है और इस दौरान वो केवल 86 रन बना पाए है। इस सीरीज में मयंक अपने आंकड़े बदलना चाहेंगे।

मध्यक्रम

images 36 2

Team India के मध्यक्रम में भारत के पूर्व कप्तान नम्बर 3 पर उतरेंगे। विराट इस सीरीज में अपने शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे। विराट ने साउथ अफ्रीका दौरे में दो अर्धशतक लागये थे। और वह अपनी पारी को शतक में कन्वर्ट नहीं कर पाए। होम ग्राउंड में विराट की मंशा शतक लगाने की होगी।

images 37 2

वहीं चौथे नम्बर पर श्रेयस की गैर मजूदगी में सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। 4 ODI में वह अब तक टीम के लिए 163 रन बना पाए है। उनका स्ट्राइक रेट 120 प्लस रहा।

images 39 1

पांचवे नम्बर पर ऋषभ पंत Team India के विकेटकीपर बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे। ऋषभ ने 21 ODI में 630 रन बनाये है। इस दैरान उन्होंने 4 अर्धशतक लागये। भारत को ऋषभ से काफी उम्मीद होगी।

आल राउंडर

images 41 2

केवल 5 बल्लेबाज के होते हुए टीम एक बैटिंग आल राउंडर के साथ उतारना चाहेगी। ऐसे में स्क्वाड में शामिल हुए दीपक हूडा के साथ जाना चाहेगी। उन्होंने अभी तक 74 लिस्ट A मैच में 2257 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक लागये है। साथ ही उन्होंने 35 विकेट लिए है। दीपक टीम के लिए एक बैटिंग आल राउंडर की परेशानी दूर कर सकते है।

images 42 2

वही 7वें नम्बर पर साउथ अफ्रीका बनाम Team India के आखिरी एकदिवसीय के स्टार रहे दीपक चाहर के साथ टीम जाना चाहेगी। उन्होंने आखिरी ODI में 2 विकेट और अर्धशतक बनाया था।

गेंदबाज

images 43 2

गेंदबाज के तौर पर भारत की पहली पसंद मोहम्मद सिराज होंगे। सिराज ने भारत के लिए केवल 1 ODI खेला है जिसमें उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया है। हालांकि उनके टेस्ट में आंकड़े बेहद प्रशंशनीय है। उन्होंने 12 टेस्ट में टीम के लिए 36 विकेट लिए है।

images 44 1

वहीं दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में Team India प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जाना चाहेगी। प्रसिद्ध को एक अच्छा डेथ ओवर गेंदबाज माना जाता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय में उन्होंने टीम के लिए 3 विकेट लिए थे। उन्होंने भारत के लिए 4 ODI में 9 विकेट लिए है।

images 47 1

वहीं Team India स्पिन गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ जाएगी। कुलदीप ने भारत के लिए 65 ODI में 107 विकेट लिए है। वहीं चहल ने 59 ODI में 99 विकेट लिए है।

संभावित Team India की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा : वेस्टइंडीज के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का