IND vs WI: दूसरे दिन का खेल खत्म, डेब्यू टेस्ट में यशस्वी का शतक, रोहित भी चमके, टीम इंडिया का स्कोर 312/2

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। डोमिनिका में हो रहे इस रोमांचक टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरे दिन मैच पर मजबूत पकड़ बना लिया है।

यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक

भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

दोनों ही बल्लेबाजों के शानदार शतक की बदौलत भारत ने डोमिनिका टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। फिलहाल टीम इंडिया ने दूसरे दिन गुरुवार (13 जुलाई) का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। इस वक्त टीम इंडिया के पास 162 रन की बढ़त हो गई है।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले टेस्ट के दूसरे दिन बने कुल 10 रिकाॅर्ड्स, रोहित शर्मा ने किया कमाल तो यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

मौजूदा समय में यशस्वी जायसवाल 143 रन और विराट कोहली 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। ऐसे में अब अपने डेब्य टेस्ट में खेल के तीसरे दिन दोहरा शतक जड़ने का सुनहार मौका है। वहीं विराट कोहली भी एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

103 रन बनाकर आउट हुए कप्तान

टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 221 गेंद पर 103 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि शुभमन गिल ने सबको निराश किया। वो महज 6 रन बनाकर आउट हो गए।

150 रन पर ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अधिकतर बल्लेबाज भारतीय स्पिन जोड़ी के आगे बहुत ही ज्यादा बेबस नजर आए। रविचंद्रन अश्विन ने ओपनर बल्लेबाज चंद्रपाल को क्लीन बोल्ड कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। जिसके बाद वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाज लगातार अपना विकेट गंवा दिए गए।

वेस्टइंडीज के कप्तान एलिक अथानजे भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, चंद्रपाल ने 12 रन बनाए, नंबर तीन के बल्लेबाज रिपर तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए एलिक अथानजे ने 47 रन बनाकर सबसे ज्यादा समय तक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया।

जोशुआ ने भी नंबर छः पर बल्लेबाजी करते हुए महज 2 बनाए, ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर ने 18 रनों की पारी खेली इसके बाद तेज गेंदबाज जोसेफ भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर नौ पर आए कॉर्नवाल 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। रोच और वॉर्रिकन ने अपनी टीम के लिए सिर्फ 1-1 रन का योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें- TNPL 2023: शाहरुख खान की टीम बनी चैंपियन, 23 साल के धुरंधर ने मचाया कहर, कार्तिक की टीम को 104 रनों से दी मात