IND vs WI: पहले दिन का खेल खत्म, अश्विन की आंधी में उड़ी वेस्टइंडीज, रोहित-यशस्वी ने बल्ले से मचाया तूफान

IND vs WI: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दिन वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए महज 150 रनों पर आल आउट हो गए हैं।

इस दौरान भारतीय टीम के खतरनाक स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने 5 विकेट चटकाए हैं और रवींद्र जडेजा ने भी तीन विकेट अपने नाम किए हैं। भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल मैदान पर नाबाद बने हुए हैं।

150 रन पर ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अधिकतर बल्लेबाज भारतीय स्पिन जोड़ी के आगे बहुत ही ज्यादा बेबस नजर आए। रविचंद्रन अश्विन ने ओपनर बल्लेबाज चंद्रपाल को क्लीन बोल्ड कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। जिसके बाद वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाज लगातार अपना विकेट गंवा दिए गए।

वेस्टइंडीज के कप्तान एलिक अथानजे भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, चंद्रपाल ने 12 रन बनाए, नंबर तीन के बल्लेबाज रिपर तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए एलिक अथानजे ने 47 रन बनाकर सबसे ज्यादा समय तक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया।

ये भी पढ़ें- सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की खुली किस्मत, 15 सदस्यीय टीम में सेलेक्टर्स ने अचानक दिया मौका

जोशुआ ने भी नंबर छः पर बल्लेबाजी करते हुए महज 2 बनाए, ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर ने 18 रनों की पारी खेली इसके बाद तेज गेंदबाज जोसेफ भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर नौ पर आए कॉर्नवाल 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। रोच और वॉर्रिकन ने अपनी टीम के लिए सिर्फ 1-1 रन का योगदान दिया है।

अश्विन ने जड़ा पंजा तो जडेजा ने भी किया कमाल

आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है बल्कि 2 विकेट तेज गेंदबाजों ने भी चटकाए हैं। भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे रविचंद्रन अश्विन ने 24.3 ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं।

तो वही रविंद्र जडेजा ने भी 14 ओवरों में 3 विकेट चटका कर 26 रन दिए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने भी एक-एक विकेट लिया है। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं और एक भी विकेट नहीं लिया है।

नाबाद लौटे टीम इंडिया के ओपनर

आपको बता दें कि अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 70 गेंदों में 40 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी लगाए हैं।

तो वही दूसरे ओपनर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा भी 65 गेंदों में 30 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने 1 छक्का और 3 चौके भी लगाए हैं। जिस कारण टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन बिना विकेट खोए 80 रन बोर्ड पर जोड़ दिए हैं।

ये भी पढ़ें-IND vs WI: समझ से परे कप्तान-कोच का फैसला, 28 मैच में 1941 रन बना चुके मैच विनर को प्लेइंग 11 में नहीं दिया मौका