IND vs WI: तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना पड़ा।
बीते दिन, 29 जुलाई को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा और पूरी टीम वेस्टइंडीज को महज 182 रनों का टारगेट दे सकी। जिसे मेजबान टीम ने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। अब सीरीज दोनों ही टीमों के बीच 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है। ऐसे में अब वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला जो भी टीम जीतेगी। सीरीज भी उसी के खाते में जाएगी।
महज 181 रन ही बना सकी टीम इंडिया
पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन ने बतौर ओपनर 55 रन की अहम पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 34 रन बनाए। इसके अलावा टीम इंडिया की तरफ से किसी भी बल्लेबाज का कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव 24 रन, हार्दिक पांड्या 7 रन और रविंद्र जडेजा ने 10 रन की पारी खेली। पूरी टीम इंडिया महज 40.5 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी। इस दौरान 181 रन ही टीम इंडिया बना सकी।
शाई होप ने वेस्टइंडीज के लिए किया कमाल
छोटे टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को काइल मेयर्स (36 रन) और ब्रैंडन किंग (15 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 40 गेंदों पर 53 रन जोडे। कप्तान शाई होप और कीसी कार्टी ने शानदार बैटिंग करके मैच को एकतरफा बना दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए होप ने 80 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें दो चौके और इतने ही सिक्स शामिल थे। वहीं कीसी कार्टी ने चार चौकों की मदद से 65 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए। इस हार के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में लगातार 9 जीत का सिलसिला समाप्त हो गया।
कप्तान हार्दिक पांड्या की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी
देखा जाए तो टीम इंडिया का बल्लेबाजी काफी ज्यादा खराब देखने को मिला। खासकर मध्यक्रम। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को थोड़ा टिककर खेलने की जरूरत थी।
लेकिन आक्रामक शाॅट्स खेलने के चक्कर में कप्तान हार्दिक पांड्या समेत ज्यादातर बल्लेबाज आउट हो गए। इसका खामियाजा टीम इंडिया को एक लो स्कोर बनाकर मिलाकर।
ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जायडेन सेल्स।
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें- रोहित- ईशान ने बल्ले से मचाया तूफान तो अश्विन की फिरकी का दिखा कमाल, जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 8 विकेट