टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है।
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज के टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना चुकी है।
सलामी जोड़ी ने बल्ले से मचाया कहर
टीम इंडिया की तरफ से सलामी जोड़ी यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए खूब रन बटोरे और शानदार पारी खेलते हुए। इन दोनों ही धुरंधरों ने टीम इंडिा को एक मजबूत शुरूआत दिलाई। एक तरफ जहां यशस्वी जयसवाल ने 74 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा 143 गेंदों में 80 रन बनाने में कामयाब हुए।
ये भी पढ़ें- Emerging Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ साई सुदर्शन ने बल्ले से मचाई तबाही, कोलंबो मैच में एतिहासिक जीत की ओर भारत
अजिंक्य रहाणे ने बल्ले से फिर किया निराश
पहले टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले अंजिक्य रहाणे ने एक बार फिर अपने बल्ले से निराश किया। वे महज 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वो 10 रन बनाकर चलते बने।
विराट कोहली ने बल्ले से मचाया धमाल
पहले दिन विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 161 गेंदों पर 87 रन की अहम पारी खेली। वो फिलहाल नाबाद है। उनकी बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट फैंस को इस बात की पूरी उम्मीद है कि वो आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे।
ये है वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ डा सिल्वा(विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वॉरिकन, शैनन गेब्रियल।
ये है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें-अभ्यास मैच में विराट कोहली बुरी तरह फ्लाॅप, रोहित शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही, यशस्वी जायसवाल भी चमके