भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो अब तक गलत साबित होता दिख रहा है। भारतीय टीम 50 रन के अंदर 3 विकेट खोकर बैकफुट पर नजर आ रही है।
रोहित-विराट को जोसेफ ने निपटाया सस्ते में
वेस्टइंडीज के गेंदबाज जोसेफ अल्जारी ने टीम इंडिया के शुरुआती विकेट चटकाए। उन्होंने सबसे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (13 रन,3 चौके) को बोल्ड करके पवेलियन वापस भेजा। रोहित शर्मा को आउट करने के 2 गेंद बाद इस कैरेबियाई गेंदबाज ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों विराट कोहली को कैच आउट करा दिया। इस मुकाबले में विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके।
कोरोना से उबरकर वापसी करने वाले शिखर धवन भी हुए आउट
वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में नदारद रहने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोनावायरस संक्रमण से उबरकर तीसरे वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में वापसी की। हालांकि, इस मैच में शिखर धवन कुछ खास नहीं कर सके।
उन्होंने अपनी 10 रनों की छोटी पारी के दौरान 26 गेंदों का सामना करते हुए इस मैच में अबतक एकमात्र छक्का लगाया। उन्हें कैरेबियाई गेंदबाज ओडियन स्मिथ ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन देखे यहां पर
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ये रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन : शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (सी), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श और केमार रोच।