IND vs WI 4th T20I: भारत और वेस्टइंडीज (Team India vs West Indies) के बीच पांच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज अमेरिका के फ्लोरिडा की लॉडरहिल स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा देखने को मिल सकती हैं।
भारत और विंडीज़ के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले (IND vs WI 4th T20I) पर सभी फैंस नज़रें बनाए होंगे। अगर इस मुकाबले को भारतीय टीम अपने नाम करती है तो वो जीत जाएगी तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम सीरीज बराबर करना चाहेगी। हवा की उससे पहले वहां के मौसम के बारे में पता करते हैं।
वेस्टइंडीज ने जीता टाॅस (IND vs WI 4th T20)
🚨 Toss News 🚨
West Indies have elected to bowl against #TeamIndia in the fourth #WIvIND T20I.
Follow the match ▶️ https://t.co/DNIFgqfRJ5 pic.twitter.com/JUCQA1i5TY
— BCCI (@BCCI) August 6, 2022
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता टीम इंडिया को दिया। आज के मुकाबले में टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं।हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की जगह रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और संजू सैमसन को एकादश में शामिल किया गया है।
🚨 Team Update 🚨
3⃣ changes for #TeamIndia as @IamSanjuSamson, @akshar2026 & @bishnoi0056 are named in the team. #WIvIND
Follow the match ▶️ https://t.co/DNIFgqfRJ5
A look at our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/BWPmuyZNf9
— BCCI (@BCCI) August 6, 2022
जानें पिच रिपोर्ट
फ्लोरिडा की पिच पर बल्लेबाजों को अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। जिसके कारण इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाज फायदे में रहने वाले हैं।
इस मुकाबले में अब तक 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर एवरेज स्कोर 160 के आसपास रहा है।हालांकि अगर पिच पर 160 से 170 रन भी बनते हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। अगर डोमेस्टिक मुकाबलों की बात करें तो यहां पर 24 मैचों में हॉस्टल 157 बनाए गए हैं। यहां की पिच धीमी होती है जहां पर स्पिनरों को फायदा मिल सकता है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आवेश खान, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील होसेन, ड्वेन थॉमस, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय।