भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 फरवरी को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 184 रनों का स्कोर बनाया। जिसका पीछा करते हुए विंडीज की टीम ने 17 रनों से मुकाबला गंवा दिया। भारत के हाथों मिली शिकस्त के बावजूद भी कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन ने इतिहास रचा।
तीसरे मैच में बने 8 बड़े रिकार्ड्स पर एक नज़ए, छाये सूर्य कुमार यादव
1-भारतीय गेंदबाज T20 क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ 96 वें भारतीय खिलाड़ी बन गए।
2-टीम इंडिया ने पहली बार डेथ ओवरों में 86 रन बनाए हैं। इससे पहले टीम इंडिया का डेथ ओवरों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 80 रन था। उस मुकाबले में भारत के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने 1 ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा भी किया था।
3-भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल बीच T20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 13 मैचों में टीम इंडिया जीती है। जबकि छह में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। और एक मैच बेनतीजा रहा है।
4-भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मैच में चार चौके जड़कर T20 इंटरनेशनल में अपने कुल 50 चौके पूरे किए हैं।
5-सूर्यकुमार यादव ने विंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मैच शानदार 65 रनों की पारी खेलकर अपने T20 करियर का कुल 4 अर्धशतक लगाया है।
6-वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी जड़ी है।
7-साल 2020 के बाद शार्दुल ठाकुर ने T20 फॉर्मेट में सबसे अधिक 24 विकेट टीम इंडिया के लिए अपने नाम किए हैं।
8-निकोलस पूरन ने टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान अपने T20 करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। दिलचस्प बात है कि इसमें से 4 अर्धशतक उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ लगाए हैं।
गौरतलब है भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई T20 सीरीज के तीनों मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। T20 सीरीज से पहले भारतीय टीम वनडे में भी 3-0 से विंडीज का सफाया कर चुकी थी। तीसरे अंतिम टी-20 मैच में भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 65 रन बनाए जबकि विंडीज के लिए निकोलस ने सबसे अधिक 61 रन बनाए।