IND vs WI : शिखर धवन के एक फैसले ने रखी जीत की नींव, तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रन से दी मात

IND vs WI : भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं में ओडीआई में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया। भारत ने आखिरी ओडीआई में वेस्टइंडीज को 119 के बड़े मार्जिन से हराया।

भारत की जीत के स्टार रहें शुभमन गिल जो बारिश के कारण अपने शतक से वंचित रह गए। साथ ही युजवेंद्र चहल जिन्होंने चार विकेट लिए शिखर बतौर कप्तान भी काफी अच्छे नज़र आए।

शिखर के इस एक फैसले ने रखी जीत की नींव, युजवेंद्र को 10 ओवर से पहले इस्तेमाल करने का फैसला आया टीम के काम

वेस्टइंडीज के लिए 35 ओवर में इतना बड़ा लक्ष्य प्राप्त करना वैसे भी मुश्किल होने वाले था। शिखर को मालूम था कि वेस्टइंडीज को पहले से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होगी। इसी बात का फायदा शिखर धवन ने उठाया और शिखर धवन ने सही समय में युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल किया। चहल ने रफ पिच का फायदा उठाया और मैच को पलट दिया।

खतरनाक दिख रहें शाई होप का विकेट लेकर उन्होंने कैरिबियन टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल 10 ओवर से पहले ही करने का ये फैसला टीम के काम आया। अगर शाई होप थोड़ा और टिकते तो मैच अलग रुख ले सकता था। चहल ने चालाकी से गेंदबाजी करते हुए होप को स्टंप आउट करने में मदद की।

चहल ने लिए कुल 4 विकेट, टीम की जीत में दिया अहम योगदान

वेस्टइंडीज के बाकी मध्यक्रम के खिलाड़ियों के आउट होने के बाद भी शिखर ने चालाकी दिखाते हुए टेल बैट्समैन के सामने युजवेंद्र के रूप में पहेली रखी।

ये दांव भी टीम के काम आया और चहल ने अपने दो लगातार दो ओवरों में तीन विकेट हासिल किए और वेस्टइंडीज की टीम को 26 ओवर के अंदर ऑल आउट कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। युजवेंद्र चहल ने मात्र 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वह पूरे स्पेल के दौरान कमाल के नज़र आए।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: सीरीज जीत के बाद शिखर धवन ने दी प्रतिक्रिया, कोच द्रविड़ नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का क्रेडिट