IND vs WI : भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं में ओडीआई में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया। भारत ने आखिरी ओडीआई में वेस्टइंडीज को 119 के बड़े मार्जिन से हराया।
भारत की जीत के स्टार रहें शुभमन गिल जो बारिश के कारण अपने शतक से वंचित रह गए। साथ ही युजवेंद्र चहल जिन्होंने चार विकेट लिए शिखर बतौर कप्तान भी काफी अच्छे नज़र आए।
शिखर के इस एक फैसले ने रखी जीत की नींव, युजवेंद्र को 10 ओवर से पहले इस्तेमाल करने का फैसला आया टीम के काम
वेस्टइंडीज के लिए 35 ओवर में इतना बड़ा लक्ष्य प्राप्त करना वैसे भी मुश्किल होने वाले था। शिखर को मालूम था कि वेस्टइंडीज को पहले से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होगी। इसी बात का फायदा शिखर धवन ने उठाया और शिखर धवन ने सही समय में युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल किया। चहल ने रफ पिच का फायदा उठाया और मैच को पलट दिया।
West Indies lose their third.
Yuzvendra Chahal gets his first scalp, reaping the rewards of a threatening spell 👏
Shai Hope is gone for 27. #INDvWI | https://t.co/1bhdqBf5uy pic.twitter.com/W4zPELRHqy
— ICC (@ICC) February 9, 2022
खतरनाक दिख रहें शाई होप का विकेट लेकर उन्होंने कैरिबियन टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल 10 ओवर से पहले ही करने का ये फैसला टीम के काम आया। अगर शाई होप थोड़ा और टिकते तो मैच अलग रुख ले सकता था। चहल ने चालाकी से गेंदबाजी करते हुए होप को स्टंप आउट करने में मदद की।
चहल ने लिए कुल 4 विकेट, टीम की जीत में दिया अहम योगदान
.@yuzi_chahal scalped 4⃣ wickets and was our top performer from the second innings of the third #WIvIND ODI. 👍 👍
Here’s his bowling summary 👇 pic.twitter.com/GdssmjgASZ
— BCCI (@BCCI) July 27, 2022
वेस्टइंडीज के बाकी मध्यक्रम के खिलाड़ियों के आउट होने के बाद भी शिखर ने चालाकी दिखाते हुए टेल बैट्समैन के सामने युजवेंद्र के रूप में पहेली रखी।
ये दांव भी टीम के काम आया और चहल ने अपने दो लगातार दो ओवरों में तीन विकेट हासिल किए और वेस्टइंडीज की टीम को 26 ओवर के अंदर ऑल आउट कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। युजवेंद्र चहल ने मात्र 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वह पूरे स्पेल के दौरान कमाल के नज़र आए।