IND vs WI : कुछ ही समय में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले के लिये पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 अनाउंस की है, जो उनके अनुसार आज के मैच के लिये परफेक्ट है। वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे सीरीज के लिये एक युवा टीम इंडिया गयी है, जिसकी कमान शिखर धवन संभाल रहे हैं, क्योंकि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग 11 में संजू सैमसन को भी चुना है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वे पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग के लिये ईशान किशन और शिखर धवन को भेजना पसंद करेंगे। हालांकि, प्लेइंग 11 के लिये शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ का विकल्प भी मौजूद है। चूंकि विराट कोहली उपलब्ध नहीं है, इसलिये तीसरे नंबर पर उन्होंने श्रेयस अय्यर का नाम लिया, जबकि चौथे नंबर पर वे विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को देखना पसंद करेंगे। ये एक सुझाव काफी दिलचस्प है।
IND vs WI : सातवें नंबर पर वे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा
पांच नंबर के लिये आकाश चोपड़ा ने दीपक हुड्डा, जबकि छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिये भेजने के लिये परफेक्ट माना है। सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिये पिछले इंग्लैंड दौरे पर काफी अहम खिलाड़ी साबित हुए थे। इसके बाद सातवें नंबर पर वे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भेजना चाहेंगे। गेंदबाजी के डिपार्टमेंट में वे युजवेंद्र चहल प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को आज के वनडे मुकाबले के लिये उचित मानते हैं। आकाश चोपड़ा की इस प्लेइंग 11 में आवेश खान और अर्शदीप सिंह शामिल नहीं हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिये आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन, श्र्यस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।