IND vs WI: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खोला राज, बताया क्यों आवेश खान को आखिरी ओवर में थमाई थी गेंद?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी-20 I मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट किट्स में खेला गया। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद मेजबान टीम ने 1-1 से सीरीज बराबर कर ली है। दूसरा T20 मुकाबला विंडीज़ में 5 विकेट से अपने नाम किया है।

उधर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुकाबला हारने के बाद अपनी टीम के बल्लेबाजों से काफी खफा हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुकाबला खत्म होने के बाद कहा कि पिच अच्छी थी। मगर हमारी टीम के बल्लेबाज ढंग का प्रदर्शन नहीं कर पाए। साथ ही रोहित ने यह भी स्वीकार किया कि टीम के खिलाड़ियों से गलती हो जाती है।

हार से सबक लेंगे रोहित शर्मा

Rohit Sharma
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,‘सबसे पहले तो हमने स्कोर ही कम बनाया था। हमने अच्छी बल्लेबाजी की ही नहीं। पिच बढ़िया थी, लेकिन हम खुद बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन ऐसा हो सकता है, जब आप बैटिंग ग्रुप के साथ कुछ करना चाहते हो। आप हमेशा सफल नहीं हो सकते हैं, लेकिन हम इस हार से सीख लेंगे।’

आवेश से आखिरी ओवर कराने के फैसले पर कप्तान रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

AWESH KHAN239आपको बताते चलें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पारी का आखिरी ओवर आवेश खान (Aavesh Khan) से कराया था। उन्होंने अपने इस निर्णय का बचाव भी किया। जबकि भुवनेश्वर कुमार के दो ओवर शेष थे।

रोहित शर्मा ने कहा,‘हमें पता है कि भुवनेश्वर हमारे लिए ऐसा कर चुका है और उसने मैच बचाए हैं, लेकिन जबतक आप आवेश या अर्शदीप को इस तरह के ओवर नहीं देंगे तब तक कैसे पता चलेगा। लेकिन यह बस एक मैच था। इन सभी गेंदबाजों के पास स्किल्स है और टैलेंट है, लेकिन जरूरी है कि आप उन्हें बैक करें।

मुझे अपनी टीम और गेंदबाजों पर गर्व है। इस तरह के टारगेट का पीछा 13-14 ओवर में किया जा सकता है, लेकिन हम आखिरी ओवर तक मैच को खींचकर ले गए। मैं गेंदबाजों से बहुत खुश हूं, उन्होंने जिस तरह से प्लान को अमलीजामा पहनाया। हमें अपनी बल्लेबाजी में कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा, लेकिन मैं बार-बार कहना चाहूंगा कि बैट के साथ हमें ऐसा अप्रोच चाहिए और इसको लेकर हम पैनिक नहीं करेंगे। एक हार के बाद हम कुछ नहीं बदलेंगे।’

138 रनों पर ढेर हो गई थी भारतीय टीम

rohit eng pra

भारतीय टीम के बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौट गए। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन, रविंद्र जडेजा ने 27 रन और ऋषभ पंत ने 24 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 13 गेंदें खेलकर 7 रन बनाए।

विंडीज के लिए इस मुकाबले में 6 विकेट लेने वाले ओबेद मैकाय ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। विंडीज के लिए इस मुकाबले में ब्रेडेन किंग ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। जबकि डिवॉन थॉमस ने 19 गेंदों पर 31 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: आवेश खान की एक गलती पड़ी पूरी टीम पर भारी, वेस्टइंडीज ने दूसरे T20 में भारत को दी करारी मात