अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले भारत ने अपने नाम कर लिए हैं। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज भी 2-0 से कब्जा चुकी है।
9 फरवरी को खेले गए दूसरे वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर क्रीज पर उतरी भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर कुल 237 रन बनाए। भारत द्वारा दिए गए 238 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 193 रनों पर पवेलियन लौट गई। 44 रनों से मुकाबला गंवाने वाली विंडीज की टीम ने दूसरा वनडे हारने के साथ ही सीरीज भी गंवा दी।
प्रसिद्ध के प्रहार से चित हुए कैरेबियाई
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 12 रन देकर 4 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
इनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए। जबकि यजुवेंद्र चहल मोहम्मद सिराज वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को 1-1 सफलता मिली। दूसरा वनडे मैच जीतने के साथ ही भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर पहली वनडे सीरीज भी जीत ली है। खास बात यह है कि टीम इंडिया ने विंडीज को लगातार 11वीं वनडे सीरीज हराई है।
वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है विंडीज टीम
वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान किरॉन पोलार्ड चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं उतर सके। ऐसे में उनकी जगह पर दूसरे वनडे मैच में निकोलस पूरन ने टीम की अगुवाई की।
वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन सीरीज गंवाने के बाद साफ तौर पर उनके चेहरे पर निराशा देखने को मिली। टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार पर कप्तान निकोलस पूरन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,“हमने बल्ले से साझेदारी नहीं की। हम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। 39वें ओवर में हमने पहले फैबियन और फिर अगले ही ओवर में होसिन को खोया। हमें आक्रामक बने रहने की जरूरत है।
पोलार्ड सख्त और बड़े खिलाड़ी हैं और वह वापसी कर लेंगे। स्मिथ एक शानदार प्लेयर है। वह थोड़ा अनुभवहीन है लेकिन आकाश उसके लिए सीमा है। हमने गेंद से अच्छा काम किया और उम्मीद है कि हम अंतिम मैच में भी ऐसा ही कर सकते हैं और बल्ले से भी अच्छा कर सकते हैं।”
ये भी पढ़ें- IND vs WI : विराट कोहली फिर हुए नाकाम, सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटते समय ऐसे दिया रिएक्शन