IND vs WI : सीरीज जीत के बाद कप्तान शिखर धवन ने की 10 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी की तारीफ

बीते रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में 311 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने अपने 8 विकेट खोकर 2 गेंद शेष रहते हुए 312 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 मुकाबलों की सीरीज 2-0 से जीत ली है। हालांकि अभी सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना शेष है। सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की खूब तारीफ की है।

खिलाड़ियों ने बरकरार रखा अपना आत्मविश्वास

Shikhar Dhawan

आपको बताते चलें कि रोहित और विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में चयनकर्ताओं ने शिखर धवन को कप्तानी सौंपकर युवा टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर भेजा है। जहां पर भारतीय टीम के खिलाड़ी लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं।

तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर सराहना करते हुए कहा,’यह टीम का शानदार प्रदर्शन था। शानदार था कि खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास नहीं खोया। श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल सभी ने कमाल किया, यहां तक ​​कि आवेश खान ने भी अपने डेब्यू मैच में वो 10 अहम रन बनाए।”

शिखर धवन ने इन खिलाड़ियों को जमकर सराहा

sreyash sanjuभारत के कप्तान शिखर धवन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान आगे कहा,‘आईपीएल की बदौलत वे बड़े मंच पर प्रदर्शन करते हैं। शाइ होप और निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की, हम जानते थे कि हम यह कर सकते हैं। हमने पारी की शुरुआत थोड़ी धीमी की। शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की। इस मैच में अय्यर-सैमसन की साझेदारी ने बहुत बड़ा अंतर बनाया।”

दूसरे वनडे मुकाबले पर एक नजर

IND vs WIदूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोने के बाद 311 रन बनाएं। ऐसे में जीत के लिए भारतीय टीम को 312 रन चाहिए थे।

भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही लेकिन टीम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही। मुकाबले में 64 रनों की पारी खेलने वाले अक्षर पटेल(Axar Patel) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : अक्षर पटेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर ऐसे पलटा मैच और वेस्टइंडीज के जबड़े से छीन लिया जीत